शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी रोयल्स को न्यू आउटस्टैंडिंग लोकल ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ जेसीआई इंडिया मण्डल 6 रीजन A का अवार्ड मिला।
जेसीआई संस्था की 28 जुलाई 2024 को Midcon Award Ceremony हुई जिसका शीर्षर्क था “DHADKAN”
जिसमें जेसीआई शिवपुरी रोयल्स की भी सहभागी रही। जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा KING & QUEEN कम्पटीशन भी रखा गया था और विजेताओं को आकर्षक पुरुष्कारों से सम्मानित किया गया।
इस अवार्ड सेरेमनी में जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा *Outstanding New LO of Region A* का अवार्ड जीता इसके अलावा *Outstanding LO Bulletin of Region A*
*Outstanding National Flagship Program Of LO* की कैटेगोरीज़ में जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स रनरअप रहा। और साथ ही साथ जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स को 6 *APPRECIATION AWARDS* भी मिले एवं *OUTSTANDING NEW LADY MEMBER OF THE REGION A* की केटेगरी में विजेता रहे।
इस अवार्ड सेरेमनी में अध्याय अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर, अध्याय की मेंटर जेएफ़एम अनु मित्तल, अध्याय की पैट्रन जेएफ़एम किरण उप्पल एवं अध्याय की केयरटेकर जेसी अमृता शर्मा उपस्तिथ रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें