Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_पुलिस_की_डायरी: एसपी अमन सिंह ने ली शिवपुरी, कोलारस, पिछोर के एसडीओपी, टीआई की क्लास

बुधवार, 31 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा शिवपुरी, पिछोर तथा कोलारस अनुभाग के एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ ली क्राइम मीटिंग, अपराधों की समीक्षा करते हुये, अपराधों पर रोकथाम करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये ।आज दिनांक 31.07.2024 को पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने शिवपुरी, पिछोर तथा कोलारस अनुभाग के एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे क्राइम मीटिंग ली । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने तथा घटित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया ।  पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग मे निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी ।
1. जिले के वारंटियों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करते हुये अधिक से अधिक स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंट तामील कराऐंगे ।
2. गंभीर अपराधों मे तुरंत कार्यवाही करते हुये आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करेंगे । 
3. महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।
4. संपत्ती संबंधी अपराधों मे अपराधियों की धरपकड़ करेंगे एवं चोरी गया माल मश्रुका को ज्यादा से ज्यादा बरामद करने की कार्यवाही करेंगे ।
5. जिले मे अवैध मादक पदार्थ स्मैक, अफीम, गांजा आदी बेचने एवं नशा करने बालों पर शक्ति से कार्यवाही करेंगे । 
06. क्षेत्र मे अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर निरगरानी रखेंगे एवं ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करेंगे।
07. नाबालिक बालक/बालिकाओं की गुमसुदगी/अपहरण के मामलों मे गुमसुदा बालक/बालिकाओं की जल्द से जल्द दस्तयाबी करेंगे ।
08. थाने में फरियादी के साथ आर्दश व्यवहार किया जाए एवं पीडित को तत्काल पुलिस सहायता पंहुचाई जाए।09.सीएम हेल्पलाइनों के निराकरण हेतु संबंधित एसडीओपी एवं थाना प्रभारी विशेष रुचि लेकर निराकरण करेंगे।
शिवपुरी पुलिस ने दो गौवंश तस्करों को जहरीली शराव के साथ दबोचा, पुलिस थाना देहात द्वारा एक आयसर गाड़ी मे 12 गौवंश मय 10 लीटर जहरीली शराब कुल मसरूका कीमती 16 लाख, 60 हजार के साथ  गिरफ्तार कर कार्यवाही की है । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने चलाये जा रहे अभियानों के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही के दौरान दिनांक 31.07.24 को मुखबिर सूचना पर से कृष्णा होटल के पास एबी रोड शिवपुरी से आरोपीगण सुमित गौड उर्फ कालू पुत्र रघुवीर सिंह गौड (भाट) उम्र 33 साल नि. श्याम नगर मकान नं. - 104 इन्दौर थाना हीरानगर इन्दौर हाल निवासी 73 देसाई नगर थाना माधव नगर उज्जैन 2. दयाराम परमार पुत्र जगन्नाथ परमार उम्र 55 साल नि. कृष्णवाग कालौनी मालवीय पैट्रोल पंप के पीछे मकान नं.-06 राजेन्द्र रघुवंशी (जेलर) का मकान इन्दौर स्थाई पता ग्राम ढौहडी थाना जवाहर तहसील आस्ठा जिला सीहोर के कब्जे से एक आयसर 06 चक्का छोटा ट्रक में बूचडखाना जा रहे गौवंश 05 बैल, 05 बछडा, 02 सांड एवं 10 लीटर करीबन हाथ भट्टी की बनी जहरीली शराब को आरोपीगणों से जप्त की जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणों से कुल मसरूका कीमती 16 लाख 60 हजार रुपये का कर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । भूमिका - निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, उनि जेबी सिंह वैस, सउनि परवेज खान, प्रआर.570 विनय सिहं, प्रआर 55 महेन्द्र दीवान, प्रआर. 119 भूपेन्द्र सिंह, आर 88 पुष्पेन्द्र रावत,आर 904 मुकेश यादव, आर 991 देवेन्द्र सिंह, आर 683 मनोज कुमार, आर 708 रणवीर शर्मा,आर 30 गिर्राज रावत थाना देहात जिला शिवपुरी की भूमिका रही है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129