Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: मटका पार्क, गांधी पार्क, खिन्नी नाका के बाद गोरी कुंड पर बाइक सवार को कट्टे की दम पर लूटने वाले फक्कड़ कॉलोनी के दो बाइकर बदमाश फिजिकल थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान की टीम ने किए गिरफ्तार

रविवार, 28 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
(ऋषि शर्मा की रिपोर्ट)
शिवपुरी। शहर की फिजिकल थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान की टीम ने शहर के जाधवसागर गोरी कुंड के समीप दिन दहाड़े राहगीरों को रोककर कट्टे की नोक पर लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये आदतन बदमाश लुटेरे, बाइक पर सवार थे और 19 जुलाई को बाइक सवार राहगीर से मोबाइल और पैसों को लूट कर फरार हो गए थे। पकडे गए दो आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रिपोर्ट लिखाये जाने के महज 19 घंटे में आरोपियों की गर्दन नाप ली। 
फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने धमाका को बताया कि 27 जुलाई को बिलोकला निवासी पूरन गोस्वामी ने शिकायत दर्ज कराई कि 19 जुलाई की दोपहर वह अपने बेटे विकास को
पीजी कॉलेज एक्जाम देने के लिए छोड़कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान जाधव सागर गौरी कुंड के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने कट्टे की नोक पर उसे रोक लिया। इसके बाद मारपीट करते हुए थप्पड़ मारकर उसकी जेब में रखा मोबाइल व दो हजार रुपए छीन कर फरार हो गए थे।
दिखाई चैतन्यता, बाइक नंबर से पकड़े गए आरोपी
फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया बेशक अपराध घटित होता हैं तो इंसान घबरा जाता हैं लेकिन पूरन की तरह जरा सा होश कायम रखा जाए तो पुलिस की बड़ी मदद अपराध के खुलासे में हो सकती हैं। ठीक ऐसा ही इस लूट की वारदात में हुआ जब बदमाशों के भागते वक्त पूरन गोस्वामी ने बदमाशों की बाइक (MP33MU3190) का नंबर नोट कर लिया था। बाइक नंबर की जानकारी आरटीओ की वेबसाइट से जुटाई गई इसके बाद फक्कड़ कालोनी की निवासी 18 वर्षीय आसू उर्फ आशीष शाक्य और उसके 17 साल के साथी को पुलिस ने राउंड-अप किया। पूछताछ में आरोपी ने पूरन गोस्वामी के साथ लूट की वारदात को स्वीकार कर लिया।
शहर में कई स्थानों से मोबाइल छीनकर भाग चुके हैं आरोपी 
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक कट्टा, 60 हजार रुपए की एक बाइक, लूटे और छीने गए 80 हजार रुपए कीमत के 5 मोबाइल बरामद किये हैं। आरोपी इससे पहले शहर के कोतवाली क्षेत्र के मटका पार्क, गांधी पार्क और खिन्नी नाका से मोबाइल छीनकर भाग चुके हैं। पुलिस ने आसू उर्फ आशीष शाक्य और उसके 17 साल के साथी के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, उनि सुनील सिहं राजपूत, सउनि हरीश सोलंकी, प्रआर 331 राजवीर सिह, प्र.आर. 486 सुशील जाट, प्र.आर. 340 विजय सेंगर, आर. 68 विजय मीणा, आर. 897 शकील खाँन, आर 226 जीतेन्द्र धाकड, आर. 672 रिंकू शाक्य, आर. 518 हरिओम यादव, म.आर. 509 प्रिंयका गौतम की भूमिका सराहनीय रही।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129