ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। रविंद्र गुर्जर पुत्र विशाल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम दीवट थाना अमोला ने एसपी को जन सुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि उसके भाई पुष्पेन्द्र गुर्जर की ग्राम के ही एक दबंग परिवार के लोगों ने हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया हैं। जिसके पीछे वजह हैं की पुष्पेंद्र उनके परिवार की लड़की से प्रेम करता था। इतना ही नहीं उसकी हत्या से पूर्व दोनों के प्रेम प्रसंग की वीडियो भी उनके ही परिवार के मुखिया ने वायरल की बाद में उसकी पिटाई कर मार डाला हैं। आवेदन में पूरे नाम भी रवींद्र ने लिखे हैं। पुष्पेंद्र दिनांक 21 जुलाई 2024 सुबह 9 बजे घर से निकला था। पीछे से एक फोन मेरे चाचा के बेटे संदीप गुर्जर के पास आया कि पुष्पेन्द्र को वो लोग, उसके मामा के लड़के बेरहमी से मार रहे है। इसके बाद हम उन लोगों के घर पर गये तो कोई नही मिला जब खेत पर गये तो उसके परिजन मिले जिन्होंने कहा की पुष्पेन्द्र तीन माह से नहीं देखा है और जानकारी भी नहीं हैं।
उसके बाद हमने अपने भाई को ढूढने का हर संभव प्रयास किया देर रात तक कोई सूचना नहीं मिली लेकिन उसी दिन सोशल साईड पर पुष्पेन्द्र की प्रेमप्रसंग की वीडियो खुद की बेटी होते हुए भी वायरल की गयी क्योंकि पुष्पेन्द्र और उसकी पुत्री एक दूसरे से प्रेम करते थे। इसके बारे में ग्रामवासियों को पूर्ण जानकारी है।
रविंद्र ने बताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि जान बूझकर पहले वीडियो वायरल की फिर मेरे भाई पुष्पेन्द्र की मिलकर हत्या कर फासी पर लटका दिया। इस षड्यंत्र में ग्राम करमई थाना अमोला जिला शिवपुरी के निवासी शामिल हैं। जिनके द्वारा षड्यंत्र, प्लानिंग करके मेरे भाई की हत्या कर दी है और हत्या को हादसा बताया है।
पेड़ पर लटकी मिली थी लाश
रविंद्र ने बताया कि मेरे भाई की लाश दिनांक 23 जुलाई को संकरकुआ के जंगल में रोड किनारे पेड़ पर लटकी मिली। जब रविंद्र व उसके परिजन द्वारा थाना अमोला में आरोपीगण के विरूद्ध शिकायत की गयी तो कोई सुनवायी नहीं हुई और न ही पंचनामा बनाया गया और न ही आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। रविंद्र के अनुसार भाई के हत्यारे गांव के दबंग है और संख्याबल में अधिक है। धनबल से संपन्न है और राजनैतिक प्रभाव वाले व्यक्ति है इसलिए मेरे भाई की हत्या के मामले में कोई रिपोर्ट आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज नहीं की गयी। जबकि हम गरीब होकर कृषि कार्य कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है। हमारे परिवार में किसी अन्य के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार इनको ही माना जाए। रविंद्र ने एसपी को आवेदन देते हुए मांग की है कि मेरे भाई पुष्पेन्द्र गुर्जर के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर जांच की जाए। मेरे भाई की हत्या करने वाले लोगों से कठोरता से पूछताछ की जाकर दोषियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भिजवाये। साथ ही हमारे परिवार को सुरक्षा दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें