*हम नरकपुरा के वासी हैं। पहले हमारा पता छोटा लुहारपुरा हुआ करता था लेकिन अब हमें अपना पता नरकपुरा लिखना होगा
शिवपुरी। सर्दी, गर्मी हो या बरसात हमारा हाल एक समान ही होता है। ज़रा सा पानी आते ही गली से निकलना नाला तैर कर पार करने जैसा है। वार्ड संख्या 20 छोटा लुहार पुरा, गणेश गली, ओमी गुरु के सामने वाली गली में रहने वाले हर शख्स की जुबां पर यही सवाल है आख़िर हमारा कसूर क्या है कि नगर पालिका ने हमें नरक जैसा जीवन जीने मजबूर कर दिया है। 150 मीटर सड़क न बनाने का खामियाजा भुगत रहे आमजन का कहना है हमेशा बनी रहने वाली इस गंदगी से जहां चर्म रोग जैसी बीमारियां फैल रही हैं वहीं हर दिन फिसल कर चोटिल होने वालों की संख्या बढ़ रही है। बुजुर्ग जहां गिरने के भय से मन्दिर जाना बंद कर चुके हैं तो दूसरी ओर बच्चे गंदगी से गुजर कर स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। नगरपालिका परिषद की आपसी खींचतान ने शहर का हाल बेहाल कर रखा है। नगरपालिका के रवैए से पीड़ित नागरिकों ने कलेक्टर शिवपुरी से अनुरोध किया है कि वह हमें इस नारकीय जीवन से बाहर निकालने में मदद करें।










.webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें