Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_पुलिस_डायरी: एसपी अमन सिंह ने छात्र-छात्राओं से की नशा मुक्ति, सायबर अपराध, महिला सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर चर्चा, अन्य खबरें

शनिवार, 27 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
(ऋषि शर्मा की रिपोर्ट)
शिवपुरी जिले की पुलिस डायरी में आज क्या क्या है ख़ास कीजिए नजर..
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ शिवपुरी ने बीते रोज एक निज स्कूल में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर चर्चा कर जागरूक किया। उन्होंने बताया की जिले में बढ़ रहे नशे को जड़ से खत्म करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान अंतर्गत एक हेल्पलाइन नंबर 70491 23434 भी जारी किया गया है। इसी अभियान को और आगे बढ़ते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी नशे के प्रति जागरूक करने हेतु समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
दिनांक 26/723 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा शहर शिवपुरी में स्थित एक स्कूल में जाकर छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम नशीले पदार्थों के बारे में जानकारी देकर उसके शारीरिक एवं मानसिक प्रभावों पर चर्चा की पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया कि यदि उनके परिचित कोई व्यक्ति नशे का आदी हो तो नशे की लत को किन उपायों से छुड़वाने में उसकी मदद कर सकते हैं बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी एवं साइबर सुरक्षा पर चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को मजबूत पासवर्ड बनाने अजनबियों से सावधान रहने फायरवॉल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर उपयोग करने नियमित सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी साथ ही साइबर बुलीइंग  एवं साइबर स्टॉकिंग क्या है इसके प्रभाव एवं कैसे बचे इस पर भी बच्चों को विस्तार से जागरूक किया पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को साइबर फ्रॉड कैसे होते हैं उनसे कैसे बचे हैं महिला सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया।
पुलिस विभाग का स्वास्थ्य शिविर नक्षत्र गार्डन में 28 जुलाई को होगा आयोजित शिवपुरी जिला पुलिस बल शिवपुरी का स्वास्थ्य शिविर 28 जुलाई रविवार को प्रातः 10 बजे से शहर के नक्षत्र गार्डन आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा रोग निदान विभिन्न रोगों के सुयोग्य चिकित्सों द्वारा परामर्श और उपचार किया जाएगा। 
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़  ने बताया कि जिला पुलिस बल, एसएएफ और होमगार्ड के कर्मियों तथा उनके परिजनों के लिए एक विशाल रोग निदान शिविर शहर के नक्षत्र गार्डन में तथागत फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी ग्वालियर ज़ोन अरविंद सक्सेना आई पी एस  होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी आई ए एस शिवपुरी द्वारा की जावेगी। 
इस शिविर में तथागत फाउंडेशन द्वारा विभिन्न रोगों के चिकित्सों द्वारा परामर्श और उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ गिरिश दुबे, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीतम सिंह कतरौलिया, हड्डी एवं प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ अरविन्द करोरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीलम रघुवंशी,नाक खान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा प्रभाकर, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ निति अग्रवाल, टीबी एवं चेस्ट फीजिशियन डॉ प्रदीप राजौरिया, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ देवेश कुमार व्यास, बाल्य एवं शिशु रोग डॉक्टर कृति शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अलीशा सिंह और फिजियोथैरेपिस्ट गौरव चौधरी अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगें। 
उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर,शुगर, और इसीजी के साथ साथ तथागत फाउंडेशन के सहयोग से बीएमडी मशीन के द्वारा हड्डियों की जांच के लिए व्यवस्था की जा रही है। उक्त आयोजन तथागत फाउंडेशन के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी एवं स्वास्थ्य विभाग शिवपुरी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
थाना अमोला पुलिस द्वारा लगातार बडी कार्यवाही, एक सिफ्ट कार से 20 पेटी देशी प्लेन शराब एवं तीन बोल्ट कंम्पनी की वियर कुल कीमती 4 लाख 70 हजार रुपये की जप्त की श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड (भा०पु०सें०) के निर्देशन में एवं अति०पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले (रा०पु०से), एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के  मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे शराब के विशेष अभियान में थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिंह चाहर द्वारा आज दिनांक 27.07.24 के जरिये मुखबिर सूचना पर शिवहरे ढाबा के पहले झांसी शिवपुरी हाईवे पर से कार क्रमांक UP80AW7821 से 20 पेटी देशी प्लेन शराब एवं 3 पेटी बियर बोल्ट की कुल कीमती 4 लाख 70 हजार मय सिफ्ट कार के जप्त कर कब्जे में लिया गया। मौके से उक्त कार का चालक फरार हो गया था। वापसी पर अपराध क्रमांक 136/24 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिंह चाहर, सउनि. सतीश जयन्त चौकी प्रभारी हाईवे अमोलपठा तिराहा, प्र. आर. विजय कटारे, प्र.आर. भीकम जोशी, आर. अर्जुन सिंह, आर. नागेन्द्र जाट, आर. शिवम यादव, आर. शिवम विश्वकर्मा, आर, मनोज कुमार, आर. नीतेन्द्र सिह, की भूमिका रही है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129