शिवपुरी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 21.7 .24 को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान इंदौर से प्रसारित लाइव प्रोग्राम भी छात्राओं को दिखाया गया। प्रोग्राम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ स्टेकहोल्डर्स एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने शिक्षाविद साहित्यकार समाजसेवी एवं चिंतक श्री एमएस द्विवेदी थे। मुख्य वक्ता के तौर पर श्री द्विवेदी ने गुरु की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा गुरु शिष्य परंपरा को शिक्षा शिक्षण की स्वर्णिम पद्धति बताया। उन्होंने कहा "जीवन को सफल बनाने के लिए गुरु की आवश्यकता ठीक वैसे ही है जैसे अंधेरे में प्रकाश की"। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं समर्थ गुरु रामदास के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वल एवं सरस्वती वंदना के पश्चात हुआ। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं गुरु वंदना की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर छात्राओं ने एवं स्टाफ के लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समस्त कार्यक्रम शासन के अनुसार संपन्न किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर एनके जैन द्वारा की गई उन्होंने अपने उद्बोधन में गुरु को नर रूप में नारायण बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर प्रदीप भार्गव द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने गुरु वंदना की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें