Shivpuri शिवपुरी। जिले में बारिश से नदी नाले उफान पर हैं इसी बीच एक दुख भरी बड़ी खबर आई हैं की बुधना नदी में एक कार बरामद हुई हैं। ये कार पिछोर से रविवार को निकले एडीपीओ (सरकारी वकील) की हैं जो अपने साथ व्यवसाई शिवम गुप्ता को लेकर घर से निकले थे फिर देर रात नहीं लोटे तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सुबह तलाश की गई तो दोपहर को नदी में कार का कुछ हिस्सा दिखाई दिया। जिसके बाद मौके पर गई पुलिस ने क्रेन से कार निकलवाई जिसमें व्यवसाई शिवम गुप्ता मृत मिले लेकिन साथी और कार मालिक एडीपीओ लापता थे। इसके बाद अब एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्कु किया जा रहा हैं। शाम तक कोई अपडेट नहीं मिला था।
बता दें की शिवपुरी की बुधना नदी में सोमवार दोपहर को एक कार मिली है। कार को जब नदी से निकाला गया तो उसमें एक व्यापारी की लाश पड़ी मिली। मृतक की पहचान शिवम गुप्ता (35) के रूप में की गई। नदी में गिरी कार पिछोर कोर्ट में पदस्थ एडीपीओ (सहायक जिला अभियोजन अधिकारी) राकेश रोशन की निकली। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को राकेश रोशन और शिवम गुप्ता कार से कहीं निकले थे। दोनों पड़ोस में ही रहते हैं। देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजन ने पिछोर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि सोमवार की दोपहर पिछोर चंदेरी रोड पर बुधना नदी में कार पड़ी होने की सूचना मिली थी। पुलिस पहुंची और कार को बाहर निकाला। कार के भीतर एक लाश मिली, जिसकी पहचान शिवम गुप्ता के रूप में हुई है। चूंकि कार एडीपीओ राकेश रोशन की है और रविवार की शाम दोनों के साथ होने की बात सामने आई है। इसके चलते एडीपीओ की तलाश की जा रही है। उन्हें तलाशने के लिए शिवपुरी से एसडीईआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। एसडीओपी ने बताया कि पिछोर निवासी शिवम गुप्ता के पिता थाने आए थे। उन्होंने बताया कि बेटा रविवार शाम करीब 8 बजे से गायब है। वह पिछोर कोर्ट में पदस्थ एडीपीओ राकेश रोशन के साथ गया था। बुधना नदी पर दो पुल बने हैं। पुराने पुल से आवागमन को बंद करके रखा गया है। वहीं, नए पुल से आवागमन जारी है। नए पुल पर कार के टकराने या रैलिंग क्षतिग्रस्त होने के कोई भी निशान पुलिस को नहीं मिले हैं। जिससे अंदाज लगाया जा रहा हैं की कार कहीं अन्य स्थान से बहकर आई हालाकि पुलिस सभी एंगिल पर काम कर रही हैं।
नदी से निकाली गई कार के शीशे टूटे मिले हैं। व्यापारी का शव कार के पिछले हिस्से में मिला है। एडीपीओ राकेश रोशन का अब तक कोई पता नहीं चला है। दोनों माता टीला डैम पर पार्टी करने जा रहे थे
बताया जा रहा है कि कार में एडीपीओ राकेश रोशन और शिवम गुप्ता के साथ सुजवाया गांव का रहने वाला केदारनाथ भी सवार था, लेकिन वह रास्ते में अपने गांव में उतर गया था। केदार नाथ सेन शिवम गुप्ता का परिचित है। उसके परिवार में शादी है। जिसकी खरीददारी के लिए वह पिछोर आया हुआ था। केदारनाथ रविवार को अपने गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान उसे शिवम गुप्ता मिल गया। केदारनाथ कार में सवार होकर शिवम और एडीपीओ राकेश रोशन के साथ अपने गांव सुजवाया के बाहर तक गया था।केदारनाथ के मुताबिक दोनों माता टीला डैम जाने की बात कर रहे थे। उन्होंने उसे भी साथ चलने के लिए कहा था, लेकिन घर में शादी होने के कारण वह नहीं गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें