शिवपुरी। ग्राम सिंहनिवास स्थित तालाब वाले बड़े हनुमान जी के मंदिर पर सोमवार से भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ।शिवपुरी जिले की ख्यातिनाम कथावाचक बालयोगी पं.वासुदेव नंदिनी भार्गव ने आज पृथम दिवस भव्य कलश यात्रा के बाद श्री मदद्भागवत कथा की महत्म का वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत स्वयं श्री राधा कृष्ण हैं। श्री मद्भागवत ज्ञानदीप है, जिसकी रोशनी में मानव अपने जीवन का संचालन करता है। श्री हरि का स्वभाव, साधारण और असाधारण दोनों तरह के मनुष्य को आकर्षित करता है। श्री कृष्ण राधा की निष्काम भक्ति से ही परमात्मा की प्राप्ति होती है। श्री मद्भागवत पुराण उच्च कोटि की पवित्र प्रेरणा भी देता है। मीरा, तुकाराम, ध्रुव, प्रहलाद आदि संत महापुरुषों ने परमात्मा की प्राप्ति की। उन्होंने कहा कि हरि कथा की महिमा हरि से भी अधिक है क्योंकि कथा से भगवान नहीं मिलते अपितु जब ठाकुर जी कृपा कर दें, तब जाकर कथा श्रवण करने का परम सौभाग्य मिलता है।खेल अधिकारी श्री हरि सिंह रावत ने की दंडवत यात्रा
सिंहनिवास स्थित नव निर्मित तालाव वाले बड़े हनुमान मंदिर पर श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर निकली भव्य कलश यात्रा में सैंकड़ों महिलाओं पुरुषों ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया। वही रावत फार्म हाउस फोरलेन निवासी सिंहनिवास के खेल अधिकारी श्री हरि सिह रावत ने कलश यात्रा के दौरान श्री हनुमान मंदिर तक दंडवत यात्रा की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें