शिवपुरी। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय में 27 जुलाई को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय था प्रकृति संरक्षण की योजना एवं उपाय। इस प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें निर्णायक की भूमिका में विद्यालय की पूर्व प्राचार्या श्रीमती डॉ कामिनी सक्सेना एवं संचालिका बिंदु छिब्बर उपस्थित रहीं। इसमें कक्षा 12 की छात्रा प्रथा जिन्दल ने प्रथम स्थान, कक्षा नवी के छात्र अर्जुन यादव ने दूसरा स्थान तथा कक्षा दसवीं की छात्रा रौनक लक्ष्यकार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही माध्यमिक विभाग द्वारा कारगिल शहीद दिवस एवं पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर बाल सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राथमिक विभाग के नन्हें छात्रों ने भी नाटिका, गीत, कविताओं के द्वारा वृक्षारोपण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें