Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: मदिरा से कंठ तर कर किया उत्पात, रोके वाहन, रील बनाकर डाली सोशल प्लेटफार्म पर, कोतवाली पुलिस उठा लाई, उतरा नशा तो बोला आरोपी, कभी नहीं करूंगा धमाल

मंगलवार, 30 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। इन दिनों कुछ भी कर सोशल प्लेटफार्म पर डाल की होड़ मची हुई हैं। रील का जोरदार चलन निकल पड़ा हैं। इसी क्रम में आज शहर के गुना नाके पर एक व्यक्ति ने पहले कंठ में मदिरा डाली। नशा चढ़ा तो सड़क पर रोबदारी शुरू कर दी। लोग तमाशा देखने लगे। वाहन रोककर नशेड़ी उत्पात कर रहा था। हद तो तब हो गई जब खुद ने अपनी बेजा हरकत की रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। अपराध पर सतर्क चल रही कोतवाली पुलिस को जेसे ही इसकी सूचना मिली उक्त व्यक्ति को उठा लाई। टीआई रोहित दुबे ने बताया की उत्पात करने वाले आरोपी का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो डालना उसे महंगा पड़ गया। शराब पीकर आम लोगों को परेशान करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस द्वारा जुलूस निकालकर असामाजिक तत्वों को चेताया की इस तरह की हरकत न करें। दुबे ने बताया की कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पार्क, आमजनो के घूमने कि लिये बने स्थानो पर पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं आमजनो को कोई परेशानी न हो इस हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह व्दारा निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 30.07.24 को सूचना मिली कि गुना वायपास शिवपुरी पर एक व्यक्ति उत्पात कर रहा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैं। हमने तत्काल ही पुलिस टीम भेजी तो मौके पर अशोक राठौर पुत्र बाबूलाल राठौर उम्र 48 साल निवासी गोपाल आटा चक्की के पास लुधावली शिवपुरी उत्पात करता मिला। जिससे लोगो में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ जो उक्त व्यक्ति को तत्काल ही धारा 170, 126/135(3) बीएनएसएस के तहत
गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी व्दारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहने की बात कही। थाना कोतवाली पुलिस व्दारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी।
सराहनीय भूमिकाः
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, प्रआर0 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, आर. 631 अजय यादव, आर. 248 भोला सिंह राजावत, आर. 767 अजीत सिंह, आर. 309 शिवकुमार, आर. 803 बृजेश जादौन, आर. 265 देवेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129