शिवपुरी। जिले में शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होना है, लेकिन पिछले शैक्षणिक सत्र में लगातार शिकायतें प्राप्त हुई थीं कि शाला प्रभारियों द्वारा अतिथि शिक्षक हेतु अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं लिए जा रहे है और लिए भी जाते हैं तो पावती नहीं दी जा रही। इस शिकायत को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने गंभीरता से लेते हुए सभी शाला प्रभारियों को न केवल वर्तमान सत्र हेतु आवेदन लेकर पावती देने के निर्देश दिए हैं, बल्कि सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी भी इसके लिए नियुक्त कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक जिन विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है, वह पोर्टल पर रिक्त पद प्रदर्शित हैं। ऐसे स्कूलों में पोर्टल पर ज्वाइनिंग की कार्रवाई 7 अगस्त तक होना है। पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग के बाद शेष रिक्त पदों के लिए स्कोर कार्ड के आधार पर मैरिट क्रम में शाला विकल्प चयन उपरांत आवंटित विद्यालयों में ज्वाइनिंग होगी। शाला प्रभारियों को यह भी हिदायत दी गई है कि वे आवेदन पत्रों की प्रविष्टी हेतु रजिस्टर संधारित करें। इस पूरी प्रक्रिया की मानीटरिंग के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी संबंधित अभ्यर्थियों की शिकायत मिलने पर तत्काल शाला प्रभारी से संपर्क कर निराकरण सुनिश्चित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें