शिवपुरी। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत देशभर में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें आवास योजना के तहत पीएम जनमन आवास बनाकर तैयार हो रहे हैं। शिवपुरी विकासखंड में देश की पहली जनमन कॉलोनी बनकर तैयार हुई। दूसरी कॉलोनी के बाद अब न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश भर की तीसरी जनमन आवास कॉलोनी शिवपुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटा में बनकर तैयार हुई है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी के निर्देशन में इस अभियान में लगातार काम किया जा रहा है।जनपद पंचायत शिवपुरी के सीईओ गिर्राज शर्मा ने बताया कि जनमन आवास योजना के तहत आवास बनाने में जनपद शिवपुरी की टीम पूरे लगन से कम कर रही है ताकि सहरिया परिवारों को आवास उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने बताया कि कोटा पंचायत में 16 आवास की कॉलोनी हुई पूर्ण हुई है।शहर की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे आवास तैयार किया जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी शिवपुरी जनपद ने देश की प्रथम और द्वितीय कॉलोनी निर्मित कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।


%20(1).webp)









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें