Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: जिले में दवाओं का पर्याप्त भंडार, एक्सपायरी, अमानक दवाएं पृथक से रखने के राज्य से मिले निर्देश: सीएमएचओ

बुधवार, 31 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
*- स्वास्थ्य संस्थाओं पर दवाओं का पर्याप्त भण्डारण 
शिवपुरी 31.07.2024। शिवपुरी जिले के समस्त‍ स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं का भण्डा्रण पर्याप्त मात्रा में है किसी भी परिस्थिति में रोगियों को दवाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। एक्स‍पायरी एवं अमानक दवाओं को अन्य दवाओं से पृथक रखने के निर्देश राज्य सरकार से मिले हैं, जिसका पालन सुनिश्चित किया जाए, यह कहना हैं शिवपुरी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन का। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि शिवपुरी जिले के 8 विकासखण्डों में उप स्वास्थ्य  केन्द्र से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक दवाओं का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में है दवाओं की कमी रोगियों को न हो इस उद्देश्य से समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जाता है।
डॉ.पवन जैन ने बताया कि एक्सपायरी एवं अमानक दवाओं को आवश्यक दवाओं से पृथक रखने के निर्देश राज्य् स्तर से प्राप्त  हुये हैं जिसके पालन में रोगियों के हित में किसी भी प्रकार से गलत दवा का वितरण न हो इस उद्देश्य से सभी स्टोर प्रभारियों को अमानक, एक्स‍पायरी दवाएं पृथक रखने के निर्देश दिये गये हैं। इसी के चलते सेंट्रल स्टो्र शिवपुरी द्वारा भी अमानक स्तर की दवाओं को आवश्यक दवाओं से पृथक रखते हुये छत पर पृथक से अस्थाई रूप से भण्डारण किया गया है। जिसमें खाद्य एवं औषधि प्रशासन म.प्र. के पत्र क्रमांक/अमानक/MM/SHIV/129/2021 दिनांक 17.03.2022 द्वारा इंजेक्शमन आईवी बैच क्रमांक 104109 अमानक स्तर पर पाई गई तथा सीरप मेट्रोनिडाजोल सह नोरफलॉक्साकसिन बैच क्रमांक CL009 एवं CL192 Exp. 03.19 एवं 11.19 इंजेक्शफन डेक्सैट्रोज 5 प्रतिशत 500 एमएल बैच क्रमांक IE92433 Exp. अप्रैल 2022 एवं औषधि प्रशासन मध्यंप्रदेश के पत्र क्रमांक/अमानक/MM/SHIV/130/2021 दिनांक 24.02.2022 को अमानक स्तर की पाई गई हैं।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129