शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी ने एक पत्र जारी किया हैं जो किसी सूचना के अधिकार से संबंधित हैं। सीएमएचओ का कहना हैं की आवेदक नियत तिथि से लेकर आज तक उपस्थित नहीं हुआ। कीजिए एक नजर क्या लिखा सीएमएचओ ने जारी पत्र में...
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी म०प्र०
क्रं/सामान्य/2024/6760
शिवपुरी, दिनांक 0724
//प्रेस नोट //
दिनांक 02-07-2024 को प्रकाशित समाचार "सूचना के अधिकार के तहत नर्सिंग होमों की चाही गई जानकारी" अनुसार कार्यालयीन पत्र क्रं/सू.क.अधि/2024/710 दिनांक 19-01- 2024 द्वारा आवेदक श्री जितेन्द्र सिंह राय 56A बैधनाथ सिटी शवरी नगर भानपुर भोपाल को रजिस्टर्ड ए.डी द्वारा भेजे गये पत्र से दिनांक 29-01-2024 को दोपहर 2.00 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर अति विस्तृत जानकारी का अवलोकन कर अवलोकन उपरांत वांछित जानकारी उपलब्ध कराने का लेख किया गया है किन्तु आवेदक नियत दिनांक व आज दिनांक तक उपस्थित नहीं हुये।
आवेदन में वांछित जानकारी पोलूशन बोर्ड का अथोराईजेशन, बिल्डिंग परिमिशन, टेम्परेरी फायर एन.ओ.सी, कोमन वायो मेडीकल वेस्ट ट्रीटमेंट फेसिलिटी एग्रीमेंट एवं सर्टिफिकेट, अप्रूवल फलोर प्लान बिल्डिंग ओर इलेक्ट्रिीसिटी सर्टिफिकेट अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा जारी नहीं किये जाते हैं ऐसी स्थिति में उक्त सर्टिफिकेट अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा प्रदाय किया जाना संभव प्रतीत नहीं होता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी म०प्र०
शिवपुरी, दिनांक 31/07/2-24
पृ. क्रे/सामान्य/2024/6761
प्रतिलिपि :-
1. जिला जनसम्पर्क अधिकारी शिवपुरी।
2. शाखा प्रभारी सूचना का अधिकार स्थानीय कार्यालय की ओर भेजकर लेख है कि आवेदक को उक्त तथ्यों से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें