शिवपुरी। कैबिनेट मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कक्षा 10वी में वर्ष 2023 –24 मप्र राज्य प्रवीणता सूची में आठवां स्थान प्राप्त करने पर रंगढ रेनबो स्कूल की छात्रा काव्या सोनी को सम्मानित किया। 11 अप्रैल 2024 को भव्य आयोजन में श्रीमंत से सम्मानित होने पर गर्वित काव्या सोनी ने भविष्य में नए कीर्तिमान रचने का संकल्प लिया।
रंगढ़ रेनबो स्कूल लगातार चौथी बार कक्षा 10 – 12 बोर्ड परीक्षा में राज्य प्रवीणता सूची में स्थान पाने में सफल रहा है। इस अवसर पर विद्यालय संचालक अशोक रंगढ ने श्रीमंत का आशीर्वाद प्राप्त किया और समस्त विद्यालय परिवार की और से श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए काव्या सोनी एवं अन्य विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर काव्या सोनी के माता पिता एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे। मामा का धमाका डॉट कॉम, ऑन लाइन न्यूज पोर्टल शिवपुरी के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला ने काव्या को इस उपलब्धि और स्कूल परिवार को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए बधाई दी। उक्त अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, करैरा विधायक रमेश खटीक, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, कोलारस विधायक महेंद्र यादव आदि मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें