Delhi दिल्ली। देश के दूर संचार केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर चंबल संभाग के विकास के लिए प्रतिबद्ध जन लाडले द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री Nitin Gadkari जी से मुलाकात की और निम्न सड़कों को स्वीकृति देने का अनुरोध किया।
इसे लेकर द ग्रेट सिंधिया ने कहा कि "मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन सडकों के निर्माण से क्षेत्र के विकास को एक नयी रफ़्तार मिलेगी।" मेरे लोकसभा क्षेत्र गुना का विकास, मेरी प्राथमिकताओं में सर्वप्रथम है।
इस सिलसिले में आज माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री Nitin Gadkari जी से मुलाकात की और निम्न सड़कों को स्वीकृति देने का अनुरोध किया।
1- गुना देवास नेशनल हाईवे 46 पर वर्तमान में 4 लेन ग्वालियर - शिवपुरी- गुना- देवास हाईवे रोड को 6 लेन हाईवे में परिवर्तित करना।
2- पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण शिवपुरी से सवाई माधोपुर 4 लेन नेशनल हाईवे का निर्माण।
3- नेशनल हाईवे 46 पर गुना बाईपास पर सर्विस रोड एवं अंडर पास का निर्माण।
4- गुना देवास नेशनल हाईवे 46 पर टोल प्लाजा - फतेहगढ़ के बीच फ्लाईओवर का निर्माण।
5- वर्त्तमान में नेशनल हाईवे 46 पर बने गुना बाईपास के दूसरे तरफ़ पर रिंग रोड का निर्माण कार्य।
6- गुना देवास नेशनल हाईवे 46 दौराना चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण।
7- नेशनल हाईवे 46 पर भगौरा गुना रोड पर अंडर ब्रिज का निर्माण।
8- नेशनल हाईवे 46 पर बने शिवपुरी बाईपास के दूसरे तरफ़ पर रिंग रोड का निर्माण कार्य।
9- गुना देवास नेशनल हाईवे 46से जुड़े कोलारस, लुकवासा, बदरवास के इंटरनल क्षेत्र में कंक्रीट 4 लेन रोड का निर्माण:
*- कोलारस के शहरी भागों में कंक्रीट फोरलेन निर्माण कार्य - 4.90 कि.मी.
*- लुकवासा के शहरी भागों में कंक्रीट फोरलेन निर्माण कार्य - 4.90 कि.मी.
*- बदरवास के शहरी भागों में कंक्रीट फोरलेन निर्माण कार्य।- 3.10 कि.मी.
10- करेरा में नेशनल हाईवे 27 पर कॉलेज चौराहा एवं सिलारपुर में फ्लाईओवर का निर्माण। 
बैठक में ये भी थे मौजूद
इस बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री Raju Batham जी (शिवपुरी), श्री Dharmendra Singh Sikarwar जी (गुना), विधायक श्री Devendra Jain जी (शिवपुरी), विधायक श्री Mahendra Yadav जी (कोलारस), विधायक श्री Pritam Lodhi जी (पिछोर), विधायक श्री Jagannath Singh Raghuwanshi जी (चंदेरी) और विधायक श्रीमती Priyanka Penchi जी (चाचौड़ा) की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें