Shivpuri शिवपुरी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति में क्रीमी लेयर को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का जो आदेश हुआ है। उसके संबंध में 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया गया है। इस दौरान शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो, रैली और ज्ञापन शांतिपूर्ण तरीके से दिए जाए। कोई भी हिंसक घटना घटित न हो। इस संबंध में बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज बैठक की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, बीएसपी से धनीराम चौधरी, कमल किशोर कोडे एवं तहसील स्तर से आए हुए पदाधिकारीगण संबंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी जाए। शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो। कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित न हो। यह ध्यान रखा जाए। सभी पदाधिकारीगण यह सुनिश्चित कराएं। समुदाय के अन्य लोगों से भी यही अपील करें। समाज के प्रबुद्धजनों के माध्यम से भी यह बात पहुंचाई जाए।
शिवपुरी पुलिस की जन समान्य से आवश्यक अपील
• दिनांक 21 अगस्त 2024 को कुछ संगठनों द्वारा संभावित भारत बंद का आवाहन किया गया है। बंद के दौरान शिवपुरी पुलिस, आम नागरिकों से जिले की सामाजिक समरसता, सद्भाव एवं शांति व्यवस्था व सौहार्द बनाये रखने की अपेक्षा एवं अपील करती है।'
• इस प्रकार के बंद के दौरान अक्सर असमाजिक तत्वों द्वारा गैर कानूनी गतिविधियाँ करने का प्रयास किया जाता है। सभी नागरिकों से अपील है भारत बंद के दौरान किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधियों का हिस्सा न बने साथ ही ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे कि जिले की शांति व्यवस्था भंग हो।
• किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे, न प्रतिक्रिया व्यक्त करें। शांति व भाईचारे के माहौल को बनाये रखने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।
• सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर जाति, धर्म, संप्रदाय या वर्ग विशेष के विरुद्ध उत्तेजनात्मक, भड़काने वाले, आपत्तिजनक पोस्ट न करें न किसी पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करें ।
• 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकान आदि को जबरदस्ती बंद न कराया जाए, यह अपराध की श्रेणी में आता है।
• शिवपुरी पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये तत्पर है। किसी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रामक पोस्ट से बचे एवं पुलिस का सहयोग करें ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें