शिवपुरी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद,शिवपुरी साहित्य संस्कृति शोध संस्थान व रामकिशन सिंघल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तुलसी जयंती 11 अगस्त को शिवपुरी के विद्वान करेरा व कोलारस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य लखनलाल खरे की पुस्तकों का विमोचन व सम्मान समारोह 1 बजे से शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुंदेली भाषा मे अद्भुत कार्य करने वाले कोलारस व करेरा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य लखनलाल खरे की पुस्तक राजकवि बिहारी भट्ट और उनका सृजन व रामचरित मानस के कतिपय प्रसंग आधुनिक भावबोध का विमोचन 11 अगस्त तुलसी जयंती पर शिवपुरी महाविद्यालय फिजिकल रोड पर दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जा रहा है,जिसमे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर तो कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश श्रीवास्तव गृह सचिव मध्यप्रदेश शासन व धर्म अध्यात्म के विशेषज्ञ करेंगे।इसी कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में राघोगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य व विश्व गीता प्रतिष्ठानम के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहरलाल द्विवेदी करेंगे।
कार्यक्रम में शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार ,विचारक,संगीतकार अशोक मोहिते को व ग्वालियर के डॉ लोकेश तिवारी को सम्मानित भी किया जायेगा।
आयोजन समिति के प्रदीप अवस्थी जिलाध्यक्ष साहित्य परिषद,दिनेश वशिष्ठ अध्यक्ष शिवपुरी साहित्य-संस्कृति-शोध संस्थान व डॉ महेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष रामकिशन सिंघल फाउंडेशन सहित शिवपुरी के समस्त साहित्यकारों,पेंशनरों,कला प्रेमियों ने उक्त आयोजन में सहभागिता का आग्रह किया है।तुलसी जयंती पर आयोजित उक्त आयोजन नव साहित्यकारों की दृष्टि से अत्यंत प्रेरणा दायी होने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें