Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: आया रक्षा बंधन, बहना ने भाई की कलाई पे.."डाक विभाग" ने जारी किया "वाटर प्रूफ विशेष राखी लिफाफा", "भीगने पर भी राखी को रखेगा सुरक्षित"

शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी।इस साल रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके लिए डाक विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।  डाक विभाग ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार राखी पर एक विशेष पहल शुरू की है। डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफा जारी किया है जो भीगने पर भी राखी को सुरक्षित रखेगा। यह लिफाफा अन्य लिफाफों से अलग है जिससे डाकिये को इस लिफाफे को पहचाने में दिक्कत नहीं होगी और रक्षा बंधन के पावन पर्व से पहले देश- विदेश में राखी समय पर पहुंच सकेगी। 
डाक अधीक्षक गुना संभाग विनय श्रीवास्तव ने लिफाफा बताया कि भारत सरकार के द्वारा स्पेशल वॉटरप्रूफ लिफाफे  गुना डाक संभाग को भेजे गए हैं ताकि रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें अपने भाई को बरसात के मौसम में राखी सुरक्षित भेज सकें. 
वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो और रक्षाबंधन की डिजायन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाहिने तरफ ‘हैप्पी राखी’ लिखा गया है । 
अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि लिफाफे की मदद से बहने देश-विदेश तक अपने भाइयों को राखी भेज सकती है । जिससे बारिश के मौसम में भी राखियां प्रभावित नहीं होंगी और बहनों की राखियां सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुंच सकेंगी । राखी भेजने के लिए भी डाक विभाग के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं  एवं राखी मेल को प्राथमिकता के आधार पर आगे भेजा जा रहा है। पोस्टमैन को भी राखी लिफाफे प्राथमिकता के साथ में वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। राखी लिफाफे गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिलों के समस्त डाकघरों में उपलब्ध हैं।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129