ये किसी समिति या संगठन की अपील नहीं है ये हमारे समाज की अपने देवता के प्रति श्रद्धा और समर्पण दर्शाने का अवसर है और शिला एवं पादुका पूजन में भाग लेकर पुण्यलाभ उठाने का भी अवसर हैं। अगर कोई बंधु नाके पर आने में असमर्थ हो तो वह अपने निकटतम चौराहे पर भी एकत्रित होकर स्वागत पूजन में भाग लें सकते है। कृपया अधिक से अधिक संख्या में पधारने का कष्ट करें। समस्त चित्रांश शिवपुरी बन्धुओं से अपील की गई हैं।
कार्यक्रम निम्नानुसार है-
14 August सुबह 11 बजे से 11:30 तक गुना बायपास पर समस्त चित्रांश बन्धुओं को एकत्रित होना एवं माल्यार्पण स्वागत।
• 11:30 से 12:00 गुना बायपास से प्रताप चौक शिवपुरी स्वागत
12:00 से 12:30 प्रताप चौक से अस्पताल चौराहा माल्यार्पण
12:30 से 1:00 अस्पताल चौराहा से माधवाचौक
1:00 से 1:30 माधव चौक से महाराज चित्रगुप्त मन्दिर
1:30 से 2:00 भगवान चित्रगुप्त मंदिर में पादुका पूजन एवं शिला पूजन
2:00 से 3:00 स्वल्पाहार
3:00 से 3:30 दतिया प्रस्थान।
अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी, हेमन्त खरे (प्रभारी म.प्र. प्रात), डॉ. गोविन्द नारायण श्रीवास्तव (राष्ट्रीय सह प्रमुख), श्री सुनील श्रीवास्तव (संरक्षक)।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें