शिवपुरी। रात भर की बारिश के बाद आज सोमवार को वन विहार के ठीक पहले पुराने वायपास से लगी वार्ड 36 स्थित द्वारिकापुरी कॉलोनी समवेल के पास घरों में पानी भर गया। हालत ये हुई
की न सिर्फ कॉलोनी बल्कि सोन चिरैया रोड के ऊपर घुटनों तक पानी भर गया जिसे देखकर वाहन थम गए। इधर कॉलोनी के घर में पानी भरा उधर सड़क डूब गई। ये सब इसलिए हो रहा हैं की सड़क पर एक छोटा नाला हैं, जिसकी पुलिया आज भी मोजूद हैं लेकिन इस पुलिया का पानी जिस जगह से बहना चाहिए उस जगह पर एक कोठी की चाहर दिवारी बना दी गई है। इस फोटो में देखिए पुलिया और उसके बहाव के रास्ते पर बनी कोठी की दीवार दिखाई दे रही है। अब बताइए पानी की निकासी कैसे होगी। ये सजा हैं कॉलोनी काटने वाले की जिसने पुलिया के जल बहाव के रास्ते में प्लाटिंग कर दी। अब सड़क पर पानी आता हैं और पूरी कॉलोनी जल मग्न हो जाती है। लोगों ने बताया की नगर पालिका से पानी निकासी के इंतजाम की उम्मीद लगाए बैठे हैं।लेकिन कोई प्रबंध अभी तक नहीं किए गए। नपा को चाहिए की वह नाले के रास्ते से कब्जा हटवाए अथवा कोई विकल्प से पानी निकासी का प्रबंध करे तब समस्या का निराकरण हो सकेगा।
बीजेपी नेता का घर होता जलमग्न
इधर होटल सोन चिरैया के पास भी एक नाला सड़क निर्माण के साथ बंद कर दिया। जल वहाब का रास्ता बंद होने से आज सुबह होटल से लेकर बायपास चौराहे के मड़ीखेड़ा जल प्वाइंट तक सड़क पानी में डूबी थी। बीजेपी नेत्री डॉक्टर रश्मि गुप्ता जी का घर पानी से घिर जाता हैं जबकि बीजेपी के एक पूर्व प्रवक्ता डॉक्टर का घर भी पानी से घिर जाता है। एसा हर बारिश में होता हैं।
नपा कर्मी नहीं निकले नगर में लोग होते रहे परेशान
नगर पालिका की टीम को रात में हुई बारिश के चलते सुबह जल्द मैदान में निकलना था जिससे जल मग्न इलाके दिखते। उनको लिस्टिंग कर के पानी निकासी के स्थाई इंतजाम किए जाने चाहिए लेकिन कोई देखने वाला नहीं।
शहर में रात से झमाझम, निचली बस्तियाँ जलमग्न, भदैया कुंड का झरना शुरू, नाले फुल बह रहे
शिवपुरी में लगातार उमस के माहोल से परेशान लोगों की सोमवार सुबह नींद खुली तो बारिश हो रही थी। कुछ लोगों की मानें तो रात से ये बारिश शुरू हुई। एसा लगा जैसे श्रावण के सोमवार का अभिषेक हो रहा हो। इधर शहर के जिन इलाकों में जल निकासी के इंतजाम नहीं हैं या सौदागर किस्म के कोलोनाइजर से जिन लोगों ने प्लाट खरीद कर भवन बना लिए इन इलाकों में पानी से कॉलोनी जल मग्न हैं। अनेक इलाकों में पानी भरा दिखाई दे रहा हैं। इधर भदैया कुंड का झरना बहने लगा जबकि नाले फुल बह रहे हैं। प्रायवेट बस स्टेंड का नाला सड़क के उपर से बहने के कगार तक आ गया हैं। हालाकि 9.45 पर बारिश थमी तो पानी उतर भी सकता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें