Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: डॉ मोहन यादव ने किए प्रभारी मंत्री फाइनल, शिवपुरी प्रदुम्न सिंह तोमर, ग्वालियर तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत गुना, देखिए पूरी लिस्ट

सोमवार, 12 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सात महीने बाद मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए हैं। डॉ. यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। वहीं, जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। शिवपुरी, पांडुरा प्रदुम्न सिंह तोमर, ग्वालियर तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत गुना।
मंत्री नाम     प्रभार के जिले
डॉ. मोहन यादव इंदौर
जगदीश देवड़ा जबलपुर, देवास
राजेन्द्र शुक्ल सागर, शहडोल
विजय शाह रतलाम, झाबुआ
कैलाश विजयवर्गीय सतना, धार
प्रहलाद पटेल भिंड, रीवा
राकेश सिंह छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम
करण सिंह वर्मा मुरैना, सिवनी
उदय प्रताप सिंह बालाघाट, कटनी
संपतिया उइके सिंगरौली, आलीराजपुर
तुलसी सिलावट ग्वालियर, बुरहानपुर
एदल सिंह कंसाना दतिया, छतरपुर
निर्मला भूरिया मंदसौर, नीमच
गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर, गुना
विश्वास सारंग खरगोन, हरदा
नारायण सिंह कुशवाह शाजापुर, निवाड़ी
नागर सिंह चौहान आगर, उमरिया
प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी, पाढूर्णा
चैतन्य कुमार काश्यप भोपाल, राजगढ़
इंदर सिंह परमार पन्ना, बड़वानी
राकेश शुक्ला श्योपुर, अशोकनगर
रामनिवास रावत मंडला, दमोह
कृष्णा गौर सीहोर, टीकमगढ़
धर्मेन्द्र सिंह लोधी खंडवा
दिलीप जायसवाल सीधी
गौतम टेटवाल उज्जैन
लखन पटेल विदिशा, मऊगंज
नारायण सिंह पवार रायसेन
नरेन्द्र शिवाजी पटेल बैतूल
प्रतिमा बागरी डिंडौरी
दिलीप अहिरवार अनूपपुर
राधा सिंह मैहर
कितने पावरफुल होते हैं प्रभारी मंत्री
राजनेतिक
• प्रभारी मंत्री को जिले में मुख्यमंत्री जैसे अधिकार प्राप्त होते हैं। कलेक्टर उनके सचिव के रूप में काम करते हैं।
• राज्य स्तर पर जिलों की निगरानी और महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने लाने के लिए की जिम्मेदारी रहती है।
• संगठनात्मक बैठकों की अध्यक्षता करते हैं। इसमें जिला कोर ग्रुप और विधायकों-सांसदों की बैठक शामिल हैं।
• विधानसभा और मंडल स्तर की कमेटियों की निगरानी का जिम्मा। नियुक्तियों में अहम रोल होता हैं।
प्रशासनिक...
• तबादला बोर्ड के अध्यक्ष का पावर रखते हैं। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी है।
प्रशासनिक, सामाजिक और कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होते हैं।
• जिला योजना समिति की बैठक लेते हैं। विकास के क्रियान्वयन का फैसला करते हैं
• कलेक्टर-एसपी के बीच तालमेल बनाकर कानून व्यवस्था पर नजर रखते हैं। सीएम को रिपोर्ट देते हैं।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129