#धमाका_खास_खबर: केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया दिखे अलग अंदाज में, धोती पहन कर की टेकरी सरकार की आरती, भोले को मनाने चले कांधे पर कांवर लेकर, देखिए वीडियो
शिवपुरी। गुना शिवपुरी के लोकप्रिय सांसद, केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को गुना के प्रवास पर थे। इस दौरान अनेक कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया। उन्होंने भगवान बजरंग बली और महादेव की भक्ति की। इस भक्ति के दो अलग अंदाज देखने को मिले।
वीर हनुमान जी की आरती की
एक था प्रसिद्ध टेकरी सरकार मंदिर में भगवान बजरंग बली की धोती पहनकर आरती करना। (देखिए वीडियो। )
कांवर लेकर निकल पड़े द ग्रेट सिंधिया
जबकि भगवान भोले नाथ की भक्ति श्रावण मास और वह भी आज सोमवार के दिन द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेहद अलग अंदाज में की। उन्होंने कावरियो की तर्ज पर कांवर उठाई और चल पड़े। (देखिए वीडियो।)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें