बता दें की चिलावद निवासी रतिराम जाटव एलपीजी गैस सिलेंडर भरवाने के लिए खरई गांव जा रहा था। इस दौरान खरई-चिलावद गांव के बीच पड़ने वाले रपटे पर पानी ऊपर से वह रहा था। इसके बावजूद रतिराम जाटव ने जान को जोखिम में डालते हुए बाइक रपटे से निकाली। इसी दौरान तेज धार में रतिराम अपनी बाइक और एलपीजी सिलेंडर के साथ बह गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें