#धमाका_बड़ी_खबर: #15august, डेढ़ घंटे वाले सीएम के जंबो संदेश के बीच शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन को आ गई झपकी, कई नेता अलसाये, भोपाल में भी हुआ यही हाल
शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने मुख्य समारोह में झंडा फहराया। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित समारोह के दौरान भारी उमस के बीच जब मंत्री जी ने डेढ़ घंटे तक मुख्यमंत्री के जंबो संदेश का वाचन किया तो हालात ये बने की इस
दौरान शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन की झपकी लग गई। तस्वीर में देखिए। इधर सिर्फ जैन ही नहीं बल्कि कई अन्य नेता अलसाते दिखाई दिए। लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की कि इतना लम्बा संदेश होगा तो ये ही स्थिति बनेगी।
भोपाल में भी हुआ यही हाल
बता दें की इस बार पिछली बार से अधिक बड़ा जन संदेश था जिसके नतीजे में न सिर्फ शिवपुरी बल्कि भोपाल में भी जब सीएम डॉक्टर मोहन यादव यही संदेश का वाचन कर रहे थे तब कुछलोग आपस में बतियाते रहे तो कुछ ने झपकी ले ली।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें