Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: नगर के इन प्रमुख इलाकों में 16, 17, 18 को पावर कट रहेगा, क्लिक

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के प्रमुख इलाकों में शुक्रवार 16, शनिवार 17, 18 अगस्त को पावर कट रहेगा। 
*16 अगस्त को 33/11 के.व्ही. वाणगंगा उपकेन्द्र 11 के.व्ही. सैलिंग क्लब फीडर के इलाके प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बंद रहेंगे। जिसमें सेलिंग क्लब, वन विद्यालय इत्यादि आस पास के क्षेत्र शामिल हैं। 
*17 अगस्त को 33/11 के.व्ही. डाकबंगला उपकेन्द्र 11 के.व्ही. जलमंदिर फीडर के इलाके शास्त्री कॉलोनी, जलमंदिर, मीट मार्केट एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र में प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बिजली गुल रहेगा। 
*17 अगस्त को 33/11 के.व्ही. डाकबंगला उपकेन्द्र 11 के.व्ही. न्यूब्लॉक फीडर के इलाके गांधीपार्क, न्यूब्लॉक, आर्यसमाज रोड़, टेकरी एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 
*18 अगस्त को 33/11 के.व्ही. डाकबंगला उपकेन्द्र 11 के.व्ही. खुड़ा फीडर के शक्तिपुरम खुड़ा, नई पुलिस लाईन, गौतम विहार, कीजरीधाग कॉलानी, नक्षत्र गार्डन के आरापारा इत्यादि क्षेत्र में प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बिजली गुल रहेगी।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129