16 अगस्त को राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती के नेतृत्व में माधव चोक पर धरना देगी। साथ ही ज्ञापन दिया जाएगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया की कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम भाटी लुकवासा की एक गरीब, दिव्यांग, ओ.बी.सी लोधी बेटी के साथ स्थानीय मंदिर के महंत बृजेश शर्मा ने मंदिर परिसर में दुष्कर्म किया और दिव्यांग बेटी के पिता को जान से मारने का डर दिखाकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। जब वह गर्भवती हुई तो बाबा फरार हो गया। इस संदर्भ में थाना कोलारस के अंतर्गत दिनांक 17 जुलाई 2024 को दुष्कर्म और धमकी की धाराओं में एफ.आई.आर तो दर्ज हो गई मगर मंदिर के महंत बृजेश शर्मा को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया।
अतः ऐसे भयानक एवं जघन्य अपराधी को तत्काल गिरफ्तार करवाने के लिए जिला कांग्रेस के तत्वाधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती एवं जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के संयुक्त नेतृत्व में समस्त कांग्रेस जनों, ओ.बी.सी .महासभा के सदस्यों विधायकों, पूर्व विधायको, प्रदेश पदाधिकारी, एन.एस.यू.आई, युवक कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग, समस्त विभागों, प्रकोष्ठों नगर पालिका पार्षदों, समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिनांक 16 अगस्त 2024 को स्थानीय माधव चौक चौराहे पर दोपहर 1 बजे से धरना, प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं से कोर्ट रोड होते हुए जिलाधीश कार्यालय पर कलेक्टर रवींद्र कुमार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। अतः समस्त कांग्रेस साथियों एवं ओ.बी.सी. महासभा के सदस्यों से आग्रह है कि इस धरना आंदोलन में अवश्य पधारने का कष्ट करें। ये जानकारी राजेश बिहारी पाठक उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें