शिवपुरी, 14 अगस्त 2024। वरिष्ठ नागरिक सत्य नारायण कसेरा ने आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (मल्टी स्टेट) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कसेरा ने सोसायटी में कुल 1,56,000/- रूपये जमा किए थे, जिसमें 1,00,000/- रूपये एफडीआर में और 25,000/- रूपये आवर्ती जमा खाते में शामिल थे।
कसेरा, जिनकी आयु लगभग 68 वर्ष है, ने दिनांक 31.05.2018 को आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में एफडीआर खुलवाई थी, जिसका एकाउन्ट नंबर 1616200100002856 और कस्टूमर आईडी 88720 है। परिपक्वता तिथि 31.05.2020 थी, जिस दिन उन्हें 1,31,000/- रूपये प्राप्त होने थे। इसके अतिरिक्त, एक आवर्ती जमा खाता भी खोला था, जिसमें 5000/- रूपये प्रतिमाह जमा किए गए थे, कुल 25,000/- रूपये। इस खाते का एकाउन्ट नंबर 1616200600002955 और आईडी 4188720 है।
कसेरा का कहना है कि उन्होंने जमा राशि के भुगतान के लिए कई बार आग्रह किया, लेकिन समय पर भुगतान नहीं हुआ और सोसायटी ने अपने वादे का उल्लंघन किया।
उन्हें अब भारत सरकार के अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबन्दी अधिनियम 2019 (BUDS ACT 2019) के तहत कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है। कसेरा ने सरकार से प्रार्थना की है कि उचित कार्रवाई कर उन्हें 1,56,000/- रूपये का भुगतान ब्याज सहित कराया जाए।
कलेक्टर व एस पी शिवपुरी को आवेदन दिया
आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी लिमिटेड ( मल्टी स्टेट ) में जमा राशि एक लाख छप्पन हजार रुपए का व्याज सहित भुगतान कराने हेतु 68 बरस के बुजुर्ग सत्यनारायण ने कलेक्टर व एस पी शिवपुरी को आवेदन देकर गुहार लगाई है।
बुजुर्ग जमाकर्ता सत्यनारायण कसेरा ने आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (मल्टी स्टेट) में विभिन्न स्कीमों में कुल 1,56,000/- रुपए जमा किए थे , जिनका व्याज सहित भुगतान समय पर करना था ,लेकिन भुगतान नहीं कर चिट फंड कंपनी ने अपना वचन भंग किया है,
अत बुजुर्ग ने आवेदन कलेक्टर व एस पी शिवपुरी को पेश कर चिट फंड कंपनी आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के विरूद्ध भारत सरकार के कानून अविनियामित निंच्छेप स्कीम पाबंदी अधिनियम 2019 (बड्स एक्ट 2019) एवं अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर उसे जमा राशि 1,56,000/- व्याज सहित दिलाने की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें