बदरवास जिला शिवपुरी के यह 17 श्रद्धालु केदारनाथ के रास्ते पर NDRF की कस्टडी में सुरक्षित है।
ये लोग सुबह होंगे रेस्क्यू
राधे चोधरी, अशोक गुप्ता, गिर्राज बंसल, बिनोद मट्टू, हरि, श्याम, विनोद गोयल, नन्नू चौरसीया, पवन दीगोद, विजय नामदेव, शाहिल, हलबाई, मनमोहन शर्मा, ऋषि बैरागी शामिल हैं।
शिवपुरी कलेक्टर, एसपी भी संपर्क में
शिवपुरी के संवेदनशील कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह दोनों यात्रियों से बात कर चुके हैं और संपर्क में बने हुए हैं। दिल्ली से द ग्रेट सिंधिया और उनकी टीम संपर्क में हैं।
अंधेरे ने रोका रेस्क्यू
अंधेरा होने के चलते 17 यात्रियों का रेस्क्यू नहीं हो पाया है कल सुबह फिर से हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू होगा। ये सभी लोग सुरक्षित हैं एनडीआरएफ की टीम द्वारा खाने-पीने, रोकने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है उन्हे वहाँ पर कोई भी समस्या नहीं है सब सुरक्षित है। बता दे केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी टीम लगातार श्रद्धालुओं के संपर्क में है। बता दें की द ग्रेट सिंधिया इसके पूर्व भी शिवपुरी जिले के लोगों की तत्परता से मदद करते आए हैं। बुरे समय में उन्होंने सदेव सजगता का परिचय दिया हैं। यूक्रेन हमले के दौरान उन्होंने युवाओं को खुद जाकर रेस्क्यू कर भारत लाया था और पूरे राष्ट्र से उन्हें सराहना मिली थी। कोरोना काल में भी उन्होंने सभी पीड़ितों की सुध ली थी। धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला को आज भी याद हैं किस तरह उन्हें सिंधिया परिवार ने चिकित्सा दिलवाई थी। साथ ही शुक्ला के ससुर बी आर शर्मा जी को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ग्वालियर में पलंग दिलवाया था। ऐसे अनेक उदाहरण हैं जब द ग्रेट सिंधिया कसोटी पर खरे उतरे हैं और इसीलिए, इसी हक से आप मंच से अपने को परिवार का मुखिया निरूपित करते नहीं थकते। शिवपुरी वासियों की तरफ से आपका आभार द ग्रेट सिंधिया जी।
Jyotiraditya_M_Scindia
#JyotiradityaMadhavraoScindia
#JyotiradityaMScindia
#mhanarayamanscindia
#JyotiradityaSindhiya
#JyotiradityaScindia
#priadarsnirajescindia

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें