शिवपुरी। आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ 2.26 लाख की शराब और लहान जब्त की हैं। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर शिवपुरी रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में दिनांक 13.08.2024 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस करैरा के साथ आबकारी उप निरीक्षक नीरज त्रिवेदी, तीरथराज भारद्वाज, राहुल गुप्ता, विनीत शर्मा आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम उटवाहा, करैरा, जिला शिवपुरी क्षेंत्रातर्गत दबिश देकर कुल 30 लीटर मदिरा एवं 2200 लीटर लहॉन (मौके पर नष्ट) तथा मदिरा बनाने की सामग्री जप्त कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)ए एवं 34(1)एफ के तहत कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2,26,000 रूपये है।
आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें