के कार्य किए जाते है। आयोजित स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी संस्था किरण फाउंडेशन के चेयरमैन यशवंत गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने संयुक्त रूप सेबताया कि बरसात के दिनों में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किरण फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय निः शुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें निः शुल्क परामर्श एवं निः शुल्क दवाइयां का वितरण 400 से अधिकमरीजों को किया गया। शिविर की शुरुआत सबसे पहले
इस सावन के महीने में दीप प्रज्वलित कर महादेव की आराधना कर कैंप की शुरुआत की गई। इस निः शुल्क सेवा में सेवा भावीचिकित्सको ने अपनी अनुकरणीय सेवाए दी जिसमे डॉक्टर रितेश यादव (जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ) डॉक्टर सोनेदृशर्मा (हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोप विशेषण) डॉ मेघा प्रभाकर (नाक कान गला विशेषज्ञ) डॉक्टर प्रियंका गर्ग (नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर रितु चतुर्वेदी (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर पंकज गुप्ता (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) डॉमोहित शर्मा( दंत रोग विशेषज्ञ) का सराहनीय सहयोग रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमएचओडा पवन जैन एवं सिविल सर्जन डा बी एल यादव उपस्थित रहे। इस शिविर में आए मरीजों को निः शुल्क दवाइयो का वितरण फाउंडेशन के द्वारा किया गया। इसके साथ ही सभी सेवाए प्रदान करने वाले डॉक्टरों की अनुकरणीय सेवाओ के लिएकिरण फाउंडेशन द्वारा सभी को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में संस्था अध्यक्ष यशवंत गुप्ता, सचिव सौम्या गुप्ता व उपाध्यक्ष तान्या गुप्ता, कोषाध्यक्ष ध्रुव गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। साथ ही संस्था अध्यक्ष के पिताजी बालकृष्ण गुप्ता साथ ही माताजीअंगूरी गुप्ता भी शिविर में मौजूद रहे। इस कैंप की सफलता में किरण फाउंडेशन की पूरी टीम का बहुत बड़ा योगदान रहा। अंत में आभार प्रदर्शन सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें