(धमाका से विपिन शुक्ला के साथ ऋषि शर्मा)
*सीवर लाइन से घर घर कनेक्शन अभी नहीं, पहले ऑडिट
*शिवपुरी शहर की ड्रेनेज समस्या के लिए 25 करोड़ की जरूरत
*साल 2055 तक पानी के लिए योजना
*तीन हजार मीटर लंबी हवाई पट्टी बना रहे
*माधव नेशनल पार्क में दीवार बनते ही आयेंगे दो और टाइगर, 2 नई जीप दे रहे पर्यटकों के लिए, गाइड के साथ घूमिए
*चांद पाठा, माधव लेक से जलकुंभी हटाने डेढ़ करोड़ की मशीन दे रहे
*सेलिंग क्लब का होगा जीर्णोधार, तब तक आनलाइन पास, टाइमिंग के साथ जाइए सेलिंग क्लब
*श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया सिंचाई योजना से बनेगी छह बांध
*विकास, विजन, बनाई 16 सदस्यों की टीम देगी प्रजेंटेशन
*औद्योगिक सौगात के लिए दमदारी से कोशिश
*ड्रग्स का होगा खात्मा, एसपी को मिली तारीफ
*जन मन आवास और बनेंगे, देश, प्रदेश में नंबर एक शिवपुरी, कलेक्टर रवींद्र कुमार को श्रेय
*कांग्रेस विधायक कैलाश ने छुए पैर, बोले, विकास के लिए सभी के पास जाऊंगा
*अन्य बिंदु पढ़िए खबर विस्तार से
शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 अगस्त को शिवपुरी के दौरे पर आए। इस दौरान आपने शिवपुरी, गुना व अशोकनगर जिले के विकास को लेकर अनेक ठोस बात की और उस रोड मैप की मीडिया को जानकारी भी दी जिस पर चलकर ये तीनों जिले अगले कई सालों तक होने जा रहे विकास कार्यों का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने पेयजल, सड़क, पर्यटन, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, नदी, नाले, बांध, सिंचाई, कृषि, ट्रांसपोर्ट यानी हर उस बिंदु को अपनी सूची में स्थान दिया हैं जो जन जन से सीधे जुड़ाव रखती हैं और जिनका दंश शहर के लोग लम्बे समय से झेल रहे हैं। सही मायने में कहा जाए तो तीनों ही जिले बीते पांच सालों में तो एक इंच भी नहीं चल सके बल्कि द ग्रेट सिंधिया ने जहां छोड़ा था वहीं खड़े हुए हैं। शिवपुरी फिर भी खेलों, थीम रोड, गुजरात की तर्ज पर पॉम पार्क, आरजीपीवी यूनिवर्सिटी शिवपुरी या मेडिकल कॉलेज, मड़ीखेड़ा का पानी आदि की शुरुआत होने से कुछ लाभ ले पाई वो भी पूर्व मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से, हालाकि इनकी मूल में भी द ग्रेट सिंधिया ही हैं जिन्होंने मेडिकल कॉलेज, आरजीपीवी, एनटीपीसी, मड़ीखेड़ा जेसी योजना लाकर दी। कुल मिलाकर एक बार फिर साबित हो गया की करोड़ों, अरबों की योजना लाने का श्रेय सिंधिया परिवार को ही जाता हैं। खैर हम बीते पांच सालों में जो पिछड़े अब एक साथ कई सालों के लिए आगे आने वाले हैं। आइए जानिए ये किस तरह द ग्रेट सिंधिया करने जा रहे हैं। सीवर लाइन से घर घर कनेक्शन अभी नहीं, सारे काम का थर्ड पार्टी से पहले ऑडिट कराएंगे
केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया ने समीक्षा बैठक के बाद कहा कि सीवर लाइन बीते 15 सालों से वाकई में आप और हम सबके लिए सिरदर्द है। हमने तय किया है कि थर्ड पार्टी से सारे काम का ऑडिट कराएंगे। उसी आधार पर मरम्मत होगी। मरम्मत व कमीशनिंग के बाद ही घर-घर कनेक्शन की अनुमति देंगे। ताकि सड़क खुदने से जनता परेशान न हो। फिर चाहे इसमें ज्यादा समय लग जाए। लेकिन जनता को कष्ट न हो। हम किसी भी हाल में जनता को परेशान नहीं होने देंगे। बल्कि अगर सब ठीक ठाक हुआ तो कनेक्शन का काम भी आधुनिक ढंग से कराएंगे।
जल भराव से मुक्ति के लिए 25 करोड़
शिवपुरी शहर की ड्रेनेज समस्या के लिए 25 करोड़ की जरूरत है। द ग्रेट सिंधिया ने अपने स्तर से मंजूर कराने की बात कही हैं ताकि भविष्य में बाढ़ जैसे हालातों से जूझना न पड़े।
साल 2055 तक पानी के लिए योजना ला रहे द ग्रेट सिंधिया
केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की मड़ीखेड़ा योजना ने सीवर योजना की तरह बहुत ज्यादा परेशान किया। बीते 15 साल में पानी की समस्या से निजात नहीं मिली। लेकिन आपको विश्वास दिलाता हूं की वर्तमान में 20 एमएलडी पानी की आवश्कता हैं जो आने वाले साल 2055 तक करीब 15% और बढ़ जाएगी इसलिए हम ऐसी रणनीति पर काम कर रहे हैं जिससे 2055 तक पानी की कोई दिक्कत लोगों को न हो। उन्होंने माना की सीवर और मड़ीखेड़ा पेयजल योजना कसोटी पर खरी नहीं उतरी।तीन हजार मीटर लंबी हवाई पट्टी बना रहे
केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक भी की थी। जिसमें कहा कि अब शिवपुरी में भी एयरपोर्ट बनाने जा रहा हूं। इस माह के अंत तक उडूयन मंत्रालय व राज्य सरकार के बीच एमओयू साइन हो रहा है। जिसके साथ ही अब 3 हजार मीटर लंबी हवाई पट्टी बनेगी। शिवपुरी एयरपोर्ट पर 21 से 30 सीटर प्लेन से शुरू होगी। भविष्य में बड़े विमान भी शिवपुरी में उतर सकेंगे।इसके लिए स्वीकृत राशि स्वीकृत हुई हैं।
माधव नेशनल पार्क में दीवार बनते ही आयेंगे दो और टाइगर
केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया ने माधव नेशनल पार्क शिवपुरी को लेकर कहा कि पार्क में जन सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा हैं जिससे टाइगर आबादी इलाको से दूर ही रहे। इस दीवार का निर्माण पूरा होते-होते एक और टाइगर आ जाएगा। बांउड्रीवाल बनने के बाद दूसरा टाइगर आएगा। नेशनल पार्क में पिछली साल तीन टाइगर लाए जा चुके हैं। इस तरह पार्क में पांच टाइगर हो जाएंगे। पर्यटन के माध्यम से हम रोजगार की उम्मीद करते हैं।
दो जीप ब्रांड न्यू दे रहा हूं, गाइड के साथ घूमने जायेंगे पर्यटक
द ग्रेट सिंधिया ने नेशनल पार्क के टाइगर दर्शन के लिए अपनी तरफ से दो नई जीप देने की जानकारी दी। ये नई जीप गाइड के साथ पार्क भ्रमण करवाया करेंगी। जैसे पर्यटक ज्यादा आयेंगे जीप और लाई जायेंगी।
चांद पाठा, माधव लेक से जलकुंभी हटाने डेढ़ करोड़ की मशीन दे रहा हु
चांद पाठा और माधव लेक में जेल कुंभी ने उसे बहुत नुकसान पहुंचाया हैं। इसके लिए डेढ़ करोड़ की मशीन की अवश्यकता हैं जो दे रहा हूं जिससे उसकी सफाई की जा सके।
सेलिंग क्लब का होगा जीर्णोधार, तब तक आनलाइन पास, टाइमिंग के साथ जाइए सेलिंग क्लब
द ग्रेट सिंधिया को जब लोगों ने बताया की सभी पर्यटन स्थल, पार्क और सेलिंग क्लब तक बंद कर रखा तो उन्होंने कलेक्ट्रेट की बैठक में कहा की सेलिंग क्लब 1919 में बना हैं पानी में उसकी नींव हैं। इसलिए उसका परीक्षण काया कल्प किया जायेगा। तब तक सेलिंग क्लब जाने के लिए आपको एक दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग करानी होंगी जिससे टाइमिंग के साथ पर्यटक घूमकर आ सकेंगे।बता दें की नेशनल पार्क को लेकर 6 कदम उठाए जा रहे हैं। पहला 13.50 किमी की दीवार अक्टूबर अंत तक तैयार होगी। दूसरा अतिरिक्त एक बाघ पार्क में छोड़ेंगे। दीवार बनने के बाद नवंबर में पांचवां बाघ छोड़ा जाएगा। तीसरा पर्यटकों के लिए 2 नई जिप्सियां खरीद कर दे रहा हु। हर गाड़ी पर गइड पर्यटकों के संग जाएगा। चौथा सेलिंग क्लब का जीर्णोधार होना है। यह 200 साल पुरानी धरोहर है। एक्सपर्ट को बुलाएंगे। सेलिंग क्लब पर सामान्य लोगों का प्रवेश बंद है। इसे ऑनलाइन बुकिंग के जरिए समय निर्धारित कर शुरू कर रहे हैं। पांचवां चांदपाठा दीवार आदि की 58 करोड़ से मरम्मत होगी। (हालाकि सेलिंग क्लब जिस किनारे पर बना हैं वह ठोस जगह पर बना हैं। पत्थरों से निर्माण किया गया। इसकी नीव गर्मी में पानी कम हो जाने पर दिखाई देती हैं। इसलिए खतरा तो नहीं लेकिन नए सिरे से काया कल्प हुआ तो इसकी डेम की तरह आयु बढ़ सकेगी। आपको बता दें की चांद पाठा डेम लिकेज होता था इसकी दीवारों से जल रिसब बढ़ता जा रहा था तब द ग्रेट सिंधिया ने यूपीए सरकार के समय साढ़े छह करोड़ की लागत से उसका बंधान बाहर के कारीगरों से करवाया और अब ये सिंधिया रियासत कालीन बांध नया हो गया हैं। विपिन शुक्ला)
श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया सिंचाई योजना से बनेगी छह बांध
द ग्रेट सिंधिया ने कहा कि पार्वती व कूनो नदी पर 6 बांधों की सीरिज के बांधों की डीपीआर की हमने समीक्षा कर ली है। 16 अगस्त तक सारे डीपीआर शासन तक पहुंच जाएंगे। उसके बाद कार्रवाई करेंगे। पवा, सरकुला आदि पर डेम बनाए जायेंगे। सनघटा बांध फॉरेस्ट क्लीयरेंस की बात चल रही हैं जल्द स्वीकृति मिल जाएगी। ये सभी डेम मेरे पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया के नाम से योजना के हैं।
ड्रग्स माफिया को छोडूंगा नहीं
द ग्रेट सिंधिया ने स्मैक को लेकर कहा कि स्मैक हो या दूसरा नशा, माफिया को जिले से बोरिया बिस्तर बांधकर फेंकना है। मैं ड्रग्स माफिया को छोडूंगा नहीं। हालाकि जिले में मेरे निर्देश के बाद अभियान में बड़ी कामयाबी मिली हैं लेकिन इसे पूरी तरह खत्म करना आवश्यक हैं। उन्होंने कहा की जो अच्छा काम करे उसकी तारीफ होनी चाहिए। जो गलत हो उसे सबक सिखाना चाहिए। इस तरह एसपी अमन सिंह की टीम को वाह वाही मिली।
बनाई 16 सदस्यों की टीम देगी प्रजेंटेशन
केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया ने नक्षत्र गार्डन में रविवार की शाम विजन डॉक्युमेंट की बैठक में शिवपुरी शहर के विकास को लेकर प्रबुद्ध नागरिकों के सुझावों को एक-एक करके सुना और फिर तसल्ली से अपने मन की बात लोगों के सामने रखी। उन्होंने लोगों से कहा कि आने वाले 5 से 10 साल में शिवपुरी को किस रूप में देखना चाहते हो, इसे लेकर पूरा प्रजेंटेशन तैयार किया जाए। हाथ से लिखकर विकास कार्यों की लिस्ट तो हर कोई बना सकता है। इसलिए 16 लोगों की टीम सांसद सिंधिया ने तैयार की। जो नींव से लेकर इमारत खड़ी करने तक का प्रजेंटेशन तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि ये टीम आपस में चर्चा करें फिर कंप्यूटर के जरिए प्रजेंटेशन तैयार करें। अगले शिवपुरी प्रवास तक मुझे प्रजेंटेशन मिल जाना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि मंच पर टीम रहेगी और हम सब सामने प्रजेंटेशन देखने बैठेंगे। केंद्रीय मंत्री डी ग्रेट सिंधिया विकास के मुद्दे पर पूरी तरह गंभीर नजर आए।
सिक्स लेन से 4.30 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली
सिंधिया ने ग्वालियर से आगरा तक 88 किमी का नए 6 लेन को लेकर कहा कि शिवपुरी से दिल्ली तक जाना है तो साढ़े चार से पांच घंटे लगेंगे। मौजूदा रोड जिस हालत में हैं, उसी तरह रहेगी। यह नया 6- लेन रोड अलग से बनेगा। इसके लिए नितिन गडकरी जी का आभार उन्होंने मेरी मांग पूरी की।
मड़ीखेड़ा लाइन से पानी के चोरों पर दर्ज करो केस
सिंध से होने वाली मड़ीखेड़ा की जल सप्लाई की मुख्य लाइन से शिवपुरी और सतनवाडा के बीच पानी चोरी को सिंधिया ने डकैती के समान बताया। कहा की पुलिस सख्त कार्रवाई करे।
पोहरी ओवरब्रिज का काम तीव्र गति से होगा
शिवपुरी पोहरी रोड पर रेल क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का काम जल्द पूरा किया जायेगा। इसमें कुछ परिवर्तन में उन्होंने जानकारी दी।
और बनेगे जन मन आवास
द ग्रेट सिंधिया ने कहा की 756 बसाहटों में जनमन आवासों की फाइल अलग अलग रखी जाएगी। नए आवास बनेगी। पीएम नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांची योजना पर शिवपुरी जिले ने अभूतपूर्व काम किया हैं। नंबर एक पर हैं और ने आवास बनेंगे। कल मंत्री प्रहलाद पटेल जी आए थे वे आवास कॉलोनी के निवासियों से मिले। बता दें की जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार ने सीईओ उमराव मरावी और टीम के साथ जन मन आवास को प्राथमिकता पर रखा।
औद्योगिक सौगात के लिए दमदारी से कोशिश
द ग्रेट सिंधिया ने कहा की मैने गुना में छोटे उद्योगों की स्थापना के पूरे प्रयास किए लेकिन वो कोई काम नहीं आए। इसलिए अब समझ आ गया की एक बड़ा खंबा ठोको और फ्री। इसके लिए प्रदेश के सीएम से लगातार बातचीत जारी हैं। आपको मालूम हैं की जब तक मेरे हाथ में योजना, स्वीकृति, बजट नहीं आते तब तक कोई घोषणा मैं नहीं करता। संभव हैं इसी महीने की 28 को मुझे सफलता मिल जाए तो आपको जानकारी दूंगा। उम्मीद हैं की इस बार शिवपुरी जिले को कोई बड़ी सौगात हर हाल में मिलने जा रही हैं।
141 हितग्राहियों को सौंपी घर की चाबी
मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के पीछे नगर पालिका का एएचपी घटक के तहत 1030 पीएम आवासों का प्रोजेक्ट है। रविवार को केंद्रीय मत्री सिंधिया ने - प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक के -तहत कुल 141 ईडब्ल्यूएस आवास का आधिपत्य एवं चाबी दीं हैं।
15 नवंबर से बनेगी एक महीने में तैयार होगी झांसी रोड
द ग्रेट सिंधिया ने कहा की बारिश के बाद 15
इन कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
कायाकल्प योजना के तहत 2.93 करोड़ राशि से शहर के 11 मुख्य मागों के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया। शहर के 11 मुख्य मागों में अग्रसेन चौक से छिब्बर स्कूल तक बिट्मन रोड, गुरुद्वारा चौराहे से नीलगर चौराहे तक बीटी एवं सीसी रोड, सुभाष चौक से इमामबाडा तक बीटी एवं सीसी रोड, विष्णु मंदिर चौराहे से सुभाष पार्क चौक तक बी.टी रोड, लक्ष्मी निवास से कम्यूनिटी हॉल तक बीटी रोड, आईटीआई चौराहे से इमामबाडा तक बीटी एवं सीसी रोड, पंजाब नेशनल बैंक से थीम रोड तक बीटी रोड, सुलभ कॉम्प्लेक्स से आर्य समाज मंदिर तक बीटी रोड, सीएमओ कोठी से आनंदपुर ट्रस्ट तक बीटी रोड, पुराने बस स्टैंड से बस स्टेंड पुलिया तक बी.टी रोड, पावर सबस्टेशन से कब्रिस्तान तक बीटी रोड शामिल है। इसके अलावा 71.16 लाख की लागत से 730 मीटर की मनियर में लाल माटी गोल टंकी से मनियर नवीन सीसी रोड का लोकार्पण हुआ है।
कांग्रेस विधायक कैलाश ने छुए पैर, बोले, विकास के लिए सभी के पास जाऊंगा
केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया कलेक्ट्रेट में बैठक लेने पहुंचे। जहां पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने द ग्रेट सिंधिया का माला पहनकर स्वागत किया और उनके पैर छुए। बैठक के दौरान काग्रेस विधायक पूरे समय मौजूद रहे। बाद में मीडिया ने घेरा तो बोले वे हमारे सम्मानिय हैं, सभी उनका आदर करते हैं। में शिवपुरी का निवासी हूं। विकास की बात करनी थी। इसमें गलत क्या। रही बात कांग्रेस की तो उसने मुझे बहुत कुछ दिया में जनता से धोखा नहीं करूंगा। कांग्रेस में ही रहूंगा लेकिन विकास के लिए बीजेपी के किसी भी मंत्री के पास जाने तैयार हूं। कमलनाथ जी, दिग्विजय जी हमारे आदरणीय हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें