Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: "अडानी ग्रुप ने की ग्वालियर कॉनक्लेव में घोषणा, शिवपुरी में डिफेंस सिस्टम, बदरवास में महिला ऑपरेटेड जैकेट फैक्ट्री लगेगी, गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट की फेक्ट्री, लोग बोले, धन्यवाद द ग्रेट सिंधिया, आपने जो कहा वो किया

बुधवार, 28 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
*अंचल में चार हजार रोजगार के सृजन की उम्मीद 
Gwalior ग्वालियर। केंद्रीय दूर संचार मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष प्रयासों से ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन मुख्यमंत्री मोहन यादव और कई उद्योगपतियों की उपस्थिति में आज 28 अगस्त 2024 को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में हुआ। कई देशी विदेशी मेहमान इस कार्यक्रम में शामिल हुए। द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयास इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से साकार होने जा रहे हैं। सबसे अच्छी बात ये है की ग्वालियर महानगर में तो व्यवसाय को पंख लगेंगे ही साथ ही द ग्रेट सिंधिया के गुना लोकसभा इलाके में तीन से अधिक बड़े कारोबार को पंख लगने जा रहे हैं। इस क्रम में गुना-शिवपुरी में अडानी ग्रुप  सीमेंट फैक्ट्री और शिवपुरी में डिफेंस सिस्टम की बड़ी फैक्ट्री पर 3500 करोड़ रुपए निवेश करेगी, बदरवास में टोटल महिला ऑपरेटेड फेक्ट्री स्थापित होगी। ग्वालियर इंडस्ट्रियल समिट में शामिल ग्रुप के अधिकारियों ने इसकी घोषणा की। अधिकारियों ने कहा है कि अडानी ग्रुप गुना में सीमेंट और शिवपुरी में डिफेंस की फैक्ट्री लगाएगी।  गुना में 2 मिलियन टन की सीमेंट इकाई और शिवपुरी में प्रोपलीन उत्पादन इकाई की स्थापना की जाएगी। जबकि महिला-सशक्तीकरण पहल के एक भाग के रूप में, अदाणी फाउंडेशन बदरवास में एक जैकेट-उत्पादन सुविधा भी स्थापित करेगा।" - श्री करण अदाणी, एमडी, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड ने ये घोषणा की।
सीएम डॉ मोहन यादव ने किया राजमाता विजया राजे सिंधिया को याद
सीएम डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर बीजेपी की संस्थापक राजमाता विजया राजे सिंधिया को याद किया। कहा की उन्होंने कभी पद की
अभिलाषा नहीं की। बल्कि आवश्यकता हुई तो सिंधिया जी की तरह सरकार ही पलट दी।सुनिए।
कहा था लम्बे प्रयास को 28 अगस्त का इंतजार और साकार हुआ सपना
द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जो कहते हैं वो करते हैं। आप कुछ भी तब तक नहीं कहते जब तक पुख्ता बात न हो। यही कारण हैं की बीते दिनों शिवपुरी के दौरे पर आए द ग्रेट सिंधिया ने कुछ बड़ा होने की तरफ इशारा किया था लेकिन आज हुई बैठक तक इंतजार करने की बात भी कही थी। आज जाकर द ग्रेट सिंधिया की अथक मेहनत सफल हो गई। ग्वालियर-चंबल अंचल में सीएम मोहन यादव के साथ मिलकर वह लगातार निवेश लाने की कोशिशों में लगे हुए थे। उनकी कोशिशों का प्रतिफल अब दिखने लगा है। 
द ग्रेट सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में अडानी ग्रुप बड़ा निवेश करेगी
ग्वालियर इन्वेस्टर कॉन्क्लेव में अडानी समूह ने कहा है कि उनकी कंपनी गुना और शिवपुरी में दो बड़ी फैक्ट्रियां लगाएगी।
बुधवार को ग्वालियर इंडस्ट्री समिट में अडानी समूह के प्रतिनिधि द्वारा ये बड़ी घोषणा की गई।
गुना में लगेगी सीमेंट की फैक्ट्री
अडानी समूह ने गुना में एक बड़ी सिमेंट फैक्ट्री लगाने की घोषणा की है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कई महीने से अडानी ग्रुप से बात कर रहे थे। ग्वालियर इंडस्ट्रियल समिट में समूह ने इसकी घोषणा कर दी है। इससे शिवपुरी जिले में विकास को नई गति मिलेगी।
शिवपुरी में डिफेंस फैक्ट्री
इसके साथ ही अडानी समूह ने शिवपुरी में डिफेंस की बड़ी फैक्ट्री लगाने की घोषणा की है। 
जैकिट फेक्ट्री की भी तैयारी
इसके साथ ही बदरवास में संपूर्ण महिलाओं द्वारा संचालित होने वाली जैकेट फैक्ट्री की स्थापना की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीनों प्रोजेक्ट के लिए अडानी समूह के अधिकारियों के संपर्क में थे।
अंबानी ग्रुप भी करेगा निवेश
इसके साथ ही अंबानी ग्रुप भी 150 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। अंबानी ग्रुप फर्टिलाइजर और बायो गैस के क्षेत्र में यह निवेश करेगा। वहीं, फूड प्रॉसेसिंग कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि माधव महाराज साहब की मदद से ग्वालियर में ट्रोपीलाइट फूड की स्थापना हुई थी। आज कंपनी देश और विदेश की सबसे बड़ी कंपनी जैसे मेकडॉनल्ड इत्यादि को अपने प्रॉडक्ट्स देती है । ट्रॉपिकल फूड के प्रतिनिधि ने पांच सौ करोड़ निवेश की घोषणा की है।
कुल 4570 करोड़ निवेश के प्रस्ताव आए
गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल में आयोजित इस इंडस्ट्रियल समिट में कई बड़ी घोषाणाएं हुईं हैं। अडानी और अंबानी समूह समेत कई कंपनियों ने ग्वालियर- चंबल अंचल में कुल 4570 करोड़ रुपए निवेश की घोषणा की है। इसके अलावा क्षेत्र की पूर्व स्थापित 5 इकाइयों द्वारा विस्तार कर 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का पूंजी निवेश की घोषणा की गई है।
द ग्रेट सिंधिया ने जताई खुशी, कहा
ग्वालियर के लिए ऐतिहासिक दिन!
मध्य प्रदेश में #InvestMP के ऐसा सक्षम मंच बनकर उभरा है जिसने राज्य में औद्योगिक निवेश के द्वार खोलने के साथ-साथ हमारी औद्योगिक संस्कृति को पुनः परिभाषित किया है।
आज, ग्वालियर में आयोजित ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ का मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी एवं अन्य अतिथियों के साथ शुभारम्भ किया। इसके माध्यम से ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में 22 इकाईयों का लोकार्पण/शिलान्यास हुआ। इन नवीन इकाईयों और क्षेत्र में स्थापित इकाईयों द्वारा रु 4570 करोड़ के निवेश की घोषणा हुई।
गुना - शिवपुरी क्षेत्र में रु 3500 करोड़ के निवेश की घोषणा करने के लिए अडानी समूह का धन्यवाद। इस निवेश के माध्यम से अडानी समूह द्वारा गुना में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट, शिवपुरी में डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और बदरवास में महिलाओं द्वारा संचालित होने वाली जैकेट प्रोडक्शन फ़ैक्ट्री की स्थापना की जाएगी। 
द ग्रेट सिंधिया ने किया री ट्वीट
मुझे दो नई परियोजनाओं में हमारे योगदान की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है - गुना में 2 मिलियन टन की सीमेंट इकाई और शिवपुरी में प्रोपलीन उत्पादन इकाई। हमारी महिला-सशक्तीकरण पहल के एक भाग के रूप में, अदाणी फाउंडेशन बदरवास में एक जैकेट-उत्पादन सुविधा भी स्थापित करेगा।" - श्री करण अदाणी, एमडी, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड।
"I am proud to announce our contribution with two new projects - a 2-million ton cement unit in Guna and a Propylene production unit in Shivpuri. Adani Foundation will also set up a Jacket-production facility in Badarwas, as a part of our women-empowerment initiative." - Shri Karan Adani, MD, Adani Ports & SEZ Ltd.
ये सीएम ने की घोषणा
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में घोषणा की है कि ग्वालियर जिले के मोहना में 210 हैकटेयर शिवपुरी जिले के गुरावल में  30.64 हैकटेयर गुना के चैनपुरा में 333 हैकटेयर तथा मुरैना के मवई में 210 हेक्टेयर में औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे। मुरैना के औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर में पुलिस चौकी की स्थापना होगी तथा बामोर में फायर स्टेशन बनाया जाएगा एवं ग्वालियर के शहरी क्षेत्र में निजी क्षेत्र का बड़ा अस्पताल लाने का प्रयास किया जाएगा।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129