#Dhamaka_News: Water level of Madikheda Atal Sagar Dam reached 341.70 meters, now only 4.05 meters is empty from the fixed water level of 346.25 meters.
Shivpuri शिवपुरी। शिवपुरी जिला ही नहीं बल्कि भिंड, ग्वालियर, दतिया जिले के लिए अच्छी खबर हैं। इन इलाकों में पेयजल सहित सिंचाई के लिए महत्व रखने वाले मड़ीखेड़ा अटल सागर डैम का जल स्तर 341.70 मीटर हो गया हैं, डेम को 346.25 मीटर निर्धारित स्तर तक पूरा भरने के लिए अब सिर्फ 4.05 मीटर पानी की दरकार हैं। हालाकि वर्षाकाल में अभी सितंबर महीना बाकी हैं और जिस तरह भोपाल, विदिशा, गुना, अशोक नगर में बारिश हो रही हैं उम्मीद की जा सकती हैं की डेम इस बार न सिर्फ पूरा भर सकता हैं बल्कि डेम के पास स्थित मड़ीखेड़ा बिजली परियोजना केंद्र की 60 मेगावाट से बिजली का उत्पादन भी मिल सकता हैं। फिलहाल मशीनों को रेडी टू गो मोड़ पर रखा हुआ हैं और डेम को पूरा भरने का इंतजार किया जा रहा हैं।
सिंध नदी से रहिए दूर
जिले के नागरिकों से धमाका की अपील हैं की सिंध नदी से दूर रखिए। न सिर्फ डेम के पहले जहां अभी नदी में पानी की आवक बनी हुई हैं बल्कि डेम के निचले हिस्से में स्थित नदी से दूरी बनाकर रखिए। साथ ही डेम को लेकर जारी होने वाली मुनादी, चेतावनी, सायरन पर ध्यान रखिए, क्योंकि डेम लगातार भरने की ओर अग्रसर है और सिंध नदी के एक दो उफान की दरकार है!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें