शिवपुरी। डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के चार कराते खिलाड़ियों का इंदौर में आयोजित होने वाली बेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप में खेलने के लिए चयन हुआ हैं।
स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी एवं डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के महासचिव सेसुई हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में 16 से 18 अगस्त 2024 को कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन KIO द्वारा बेस्ट जॉन कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिला शिवपुरी की कराते टीम मध्य प्रदेश की कराते टीम में सम्मिलित होकर इंदौर में आयोजित होने वाली बेस्ट जॉन कराते चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कोच हितेंद्र सिंह डांडे एवं मेनेजर चंद्रदीप सिंह डांडे के साथ टीम 15अगस्त को रेलवे स्टेशन शिवपुरी से इंदौर के लिए रवाना
बेस्ट जोन कराते प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कराते खिलाड़ियों के नाम रिधिमा डांडे,अद्वविता राजेश कुमार, सुरेश विभु शर्मा, मोहित यादव ।
बेस्ट जोन कराते प्रतियोगिता में चयनित होने पर , एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के कराते खिलाड़ीयों को तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर, वीरेंद्र वर्मा सर, जिला खेल अधिकारी (DSO) शिवपुरी डॉ.के.के.खरे सर एवं मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डॉ.पंकज शर्मा सर, राजेश कुमार अहिरवार सर ने आशीर्वाद सहित बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें