शिवपुरी। शिवपुरी शहर के जाने माने गायक कलाकार व संगीत प्रेमियों ने हिंदी फिल्मों के पार्श्व गायक स्व. मुकेश माथुर की पुण्यतिथि के मौके पर जहांगीर स्टूडियो में उनके गाए हुए गीतों को गाकर श्रद्धांजलि दी गई।
(फोटो : श्रद्धांजलि देते कलाकार)
कार्यक्रम के प्रारम्भ में आए हुए कलाकारों ने गायक स्व. मुकेश माथुर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कलाकार अमान राज ने जो तुमको हो पसन्द वही बात कहेंगे गीत गाया। सिंगर मुकेश आचार्य ने जाने कहां गए वो दिन गीत गाया। वही जहांगीर ख़ान ने सात अजूबे इस दुनिया में आठवी अपनी जोड़ी है गीत गाया। जाहिद अली कादरी ने एक प्यार का नगमा है, विष्णु बाथम ने चंदन सा बदन, इस्माइल खान ने तो
तौबा ये मतवाली चाल, गणेश कुशवाह , मोनू नामदेव , शाकिर खान ने मुकेश के गीत गाकर श्रद्धांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें