रखा है और फॉरेस्ट टीम का इंतजार किया जा रहा हैं। एडवोकेट तिवारी ने जब इस बात की जानकारी धमाका से शेयर की तो वन विभाग के डायेक्टर उत्तम शर्मा से टीम भेजकर रेस्क्यूकरवाने का अनुरोध किया गया। जिसके बाद अनिल सोनी ने रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजकर रेस्क्यू करवाया।
दूसरी घटना शहर के पॉश गांधी कॉलोनी की हैं जहां कुशवाह बस वालों के मालिक शिवप्रताप सिंह कुशवाह के घर के पास वाले नाले में दो विशाल मगरमच्छ ने डेरा डाल रखा हैं। कोई आश्चर्य वाली बात नहीं की किसी राहगीर से गांधी कॉलोनी के नाले से गुजरते इनकी मुलाकात हो जाए। हमारी तो सलाह हैं की इन दिनों रात को बाहर मत टहलिए सुबह की सैर अच्छी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें