जानकारी के अनुसार शहर की शांतिनगर कॉलोनी निवासी शिक्षक हरकिशोर श्रीवास्तव की पत्नी अनीता श्रीवास्तव (50) साल का बीमारी के चलते निधन हो गया। उसके बाद आज सुबह परिजन उसे लेकर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंचे, जहां अंतिम संस्कार के लिए जब अनीता को चिता पर लिटाया तो लोगों को लगा कि लाश को पसीना आ रहा है। लोगों ने देखा तो लाश में कुछ हलचल भी दिखी। ये देख बेटा गोलू श्रीवास्तव ने मां को सीपीआर दी। फिर अनीता को मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महिला की ईसीजी की और बाद में
अनीता को मृत घोषित कर दिया। बाद में अनीता का फिर से अंतिम संस्कार किया गया।
मेडिकल कॉलेज ने जारी की अपील
परिजनों के द्वारा श्रीमति अनीता श्रीवास्तव पत्नी हरकिशोर श्रीवास्तव उम्र 50 साल हमारे मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे सभी जांचों के उपरांत मृत पाया गया ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार श्री मति अनीता को ब्राॅट डेड ही लाया गया था। रात के समय परिजनों को भी बताया गया था।
अगले दिन जिस समय बेटा गोलू श्रीवास्तव मां की बॉडी को चिता से उठाकर मेडिकल कॉलेज लाए थे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने महिला की ईसीजी कर श्री मति अनीता को वापस मृत घोषित किया गया है।
डॉक्टर आशुतोष चौऋषि

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें