
#धमाका_बड़ी_खूब: पुलिस कर्मी के निवास पर मिली युवक की लाश, पुलिस बोली मामला संदिग्ध, लोग बोले, मौत नशे से तो नहीं ?
शिवपुरी। शहर में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई हैं। जिसकी मौत हुई वह शिवपुरी से दीगर स्थान पर पदस्थ पुलिस कर्मी के शिवपुरी स्थित निवास पर मिला हैं! यहां वह पुलिसकर्मी के बेटे का दोस्त होने के चलते रात को रुका था सुबह मृत मिला। जानकारी के बाद फिजिकल पुलिस मौके पर गई लाश कब्जे में की। टी आई फिजिकल ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच की बात कही। इधर शहर में चर्चा सरगर्म हैं की मौत के पीछे नशा हो सकता हैं जिसके ओवर डोज से युवक की जान गई। ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं की एसपी अमन सिंह की पूरी टीम ने जिस नशे पर तगड़ी लगाम लगा रखी हैं वह अब शिवपुरी में मुश्किल से मिल रहा है, जिसके चलते नशेड़ी अन्यत्र स्थानों से नशा का प्रबंध कर रहे हैं। उक्त मामले में दो दोस्तों को पूर्व में सुधार गृह में रखे जाने की भी चर्चा हैं। कुल मिलाकर एसपी अमन सिंह की टीम को गहराई से जांच करनी होगी ऐसा लोगों का कहना हैं। जिससे दूध का दूध पानी का पानी सामने आ सके।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें