Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: भाविप की शाखा वीर तात्या टोपे ने स्वतंत्रता दिवस पर निकाली शौर्य रैली

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama

Shivpuri शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में शौर्य रैली का आयोजन किया गया।
भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सर्वप्रथम सुबह सचिव श्री राजकृष्ण गौङ जी के निवास पर ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर शाखा के सभी सदस्य  परिवार उपस्थित हुए शाखा अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विचार व्यक्त किया। शाम को ठीक 3:45 पर महादेव बैकरी पुराने बस स्टैंड से  शिवपुरी शहर के  एसपी महोदय श्रीअमन सिंह राठौड़ जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शौर्य रैली को रवाना किया गया। इस रैली में सीआरपीएफ के लगभग 100 जवान व एक खुली जीप में हथियारों सहित जवानों ने सहभागिता की। इसके अलावा हैप्पी डेज स्कूल के60 बच्चे व परिषद परिवार के सदस्य परिवार सम्मिलित हुए। रैली की स्वागत की श्रृंखला में सबसे पहले श्री नागपाल जी ने शीतल पेय पिलाया श्री सोनू गोयल द्वारा कचौड़ी वितरित की गई श्री राजीव गुप्ता द्वारा रैली में चल रहे सदस्यों को शीतल जल पिलाकर पुष्प वर्षा की गई तदोपरांत संजय सिंघल द्वारा पुष्प वर्षा
राजकुमार मंगल द्वारा आइसक्रीम और दीपक सिंघल द्वारा आतिशबाजी जलाकर सबका स्वागत करते हुए आइसक्रीम का वितरण किया। इस रैली के स्वागत में सेवा भारती का भी योगदान रहा उन्होंने गांधी चौक पर रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और इस पुनीत कार्य के लिए शाखा को बहुत-बहुत साधुवाद प्रदान किया । कार्यक्रम के अंत में CIAT के कमांडिंग ऑफिसर श्री थापलिया जी, सेकंड कमांडेंट श्री बी राजू नायक सीआरपीएफ आईजी श्री सहगल साहब का परिषद परिवार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उन्हें शाखा अध्यक्ष श्री अशोक जैन शाखा सचिव श्री राजकृष्ण गौङ कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा उनके इस  सहयोग के लिए अध्यक्ष महोदय द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा शाखा के सदस्यों, एक स्कूल, यातायात प्रभारी श्री धनंजय जी व नीतू अवस्थी का यातायात व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया, इन्हीं व्यवस्थाओं के कारण ही शाखा द्वारा अपना पुराना प्रकल्प जो करोना काल में बंद कर दिया गया था पुनः प्रारंभ कर दिया गया  इस कार्यक्रम के संयोजक श्री नीरज अग्रवाल श्री महेंद्र उपाध्याय श्री रविंद्र मित्तल श्री कमलेश बंसल व कार्यक्रम में ओपन जीप की व्यवस्था श्री संदीप वर्मा जी व श्री रविंद्र  मित्तल द्वारा कर विशेष सहयोग प्रदान किया गया। शाखा के सभी सदस्यों द्वारा व शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा इस रैली की प्रशंसा की सभी सदस्यों ने खासकर मातृशक्ति, फौजियों ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया अंत में शाखा सचिव श्री राजकृष्ण गौर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129