*छात्रों का संकल्पः पौधो के पेड़ बनने तक मनाया जायेगा जन्मदिन
शिवपुरी। रेडिऐन्ट के चौबीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर न्यू रेडिऐन्ट आई.टी.आई कॉलेज परिसर में चौबीस फलदार पौधे रोपे गए। पौधारोपण कार्यक्रम के अतिथि सीआरपीएफ सीआईएटी के कमांडेंट प्रवीण थपलियाल, सेकेण्ड इन कमांड राजूनाइक,डाँ.लतीफ खान अभिभाषक संद्य के अध्यक्ष प्रतिष्ठित वकील विजय तिवारी के साथ पत्रकार मोहम्मद दारा खान, राजू ग्वाल, जकी खान, रशीद खान गुड्डू, मणिका शर्मा, विकास दण्डोतिया तारिक सिद्दकी आदि सहित अन्य ने पौधे रोपे तथा इनके वृक्ष बनने तक देखभाल की जिम्मेदारी रेडिऐन्ट के संचालक शाहिद खान, डाँ.खुशी खान, अखलाक खान ने ली। रेडिऐन्ट के छात्र-छात्राओं ने भी पौधे रोपे व उनकी देखरेख के लिए प्रतिवर्ष पेड़ों का जन्मदिन भी मनाने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें