
#धमाका_न्यूज: सराफा व्यवसायियों ने स्वतंत्रता दिवस पर दो साथियों की याद में लगाया रक्तदान शिविर, 52 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
Shivpuri शिवपुरी। शहर के सराफा व्यवसायियों ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मनीष गोयल काका एवम विनोद सोनी जी की याद में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें 52 यूनिट रक्तदान किया गया। यानी की इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर्व सराफा व्यवसाय संघ द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे सर्व प्रथम तिरंगा यात्रा निकाली गई जो कि शहर के विभिन्न मार्ग से होकर गुजरी। मुख्य अतिथि द्वारा झंडा वंदन किया गया। स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्यों का सम्मान सराफा संघ के अध्यक्ष तेजमल सांखला, सचिव आदित्य गर्ग ने शाल श्रीफल भेंटकर किया। इसी के साथ अपने दो साथियों की याद में सराफा व्यवसाय संघ द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर संयोजक प्रवीण गोयल ने बताया कि इस आयोजन में महिला पुरुष एवम नौजवान साथीयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उम्मीद से ज्यादा 52 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम उपरांत अध्यक्ष तेजमल सांखला ने सभी सराफा व्यवसाई का आभार जताया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें