Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: कोलारस कन्या उमा विद्यालय में विधायक यादव ने रोपे पौधे

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
*छात्राओं का सम्मान हमारी सांस्कृतिक परम्परा: यादव
कोलारस। शासकीय कऱ्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया  जिसके मुख्य अतिथि विधायक महेद्र सिह यादव, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एव शिक्षा प्रकोष्ठ  सहसंयोजक ओ ० पी० भार्गव, भाजपा जिला पिछडा वर्ग मोर्चा सदस्य पवन शिवहरे ,युवा नेता प्रबल  जैन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विधायक यादव ने सरस्वती मां के छाया चित्र पर माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओपी भार्गव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन पवन शिवहरे ने भी अपने विचार व्यक्त किए । भाजपा जिला सदस्य ओपी भार्गव ने छात्राओं की संबोधित करते हुए कहा हमे समय का महत्व समझना चाहिए जो समय चला जाता है वह लौटकर नहीं आता , जो भी हमें शिक्षक पढ़ाते है उसे रोज रिविजन करना चाहिए समय का टाईम टेबिल बनाए विषयवार प्रतिदिन अध्ययन करें। बडे होकर कोलारस का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन करें। विधायक महेद्र सिंह यादव ने छात्राओं मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आने वाला युग बालिकाओ कि ही है । उन्होंने कहाँ पढ़ाई एकाग्रता एवं लगन के साथ करनी चाहिए । यादव ने छात्राओं को बताया मध्यप्रदेश सरकार छात्राओं को प्राथमिक से लेकर कॉलेज तक पढने के लिए हर सम्भव सुविधाए मुहैया करा रही है । हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा सिंधिया जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में शिवपुरी जिले में मेडीकल कॉलेज ' सीएम राईज ' इजिनिरिंग कॉलेज एव वन विभाग ट्रेनिंग सेंटर एवं अनेक सुविधाए उपलब्ध कराई गई है ।  यादव ने सत्र  2023 -24 सर्वाधिक अंक वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरुष्कार दिए एवं प्रतिदिन स्कूल आने वाली छात्राओ को उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिए एवं छात्राओं से संवादकर समस्याओं को सुना  प्राचार्य के पी जैन ने वर्षभर की गतिविधियों के वारें में जानकारी देते हुए विधायक जी व्यस्ततम समय में आने का आभार व्यक्त किया विद्यालय के लिये पेयजल आगे के हिस्से में पेबर्स ब्लाॅक,बाउंड्रीवाल,। कार्यक्रम में वारिष्ठ शिक्षक अभिषेक जैन ' अवधेश धाकड, अमित चंदेल, अरविन्द जाट, महेद्र लोधी ,मजबूत धाकड, रामकुमार नामदेव, अभिनाश जैन टिकल यादव रिजवाना खान, नीरज व्यास, कल्पना दॉगी राजीव चौहान हरिशंकर खैमारिया, सुनीता  तिवारी, शुषमा शर्मा . एवं अन्य लोग पालक गण मौजुद रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन देवेन्द्र जैन शिक्षक द्वारा किया गया ।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129