ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
Shivpuri शिवपुरी। नगर पालिका में आज शुक्रवार को हुई परिषद की बैठक में नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, उनके पति संजय शर्मा सहित नपा सीएमओ केएस सगर पर कुछ पार्षदों ने भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। नीलम बघेल ने कहा की आज की परिषद में हमारी भारी बेइज्जती की गई।नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ताली बजाते हुए हंसते हुए परिषद बीच में छोड़कर निकल गई, पीछे से सीएमओ भी चले गए। साथ में उनके मुंह लगे 7 पार्षद भी निकल गए। वार्ड 11 की बोल्ड पार्षदनीलम बघेल, वार्ड 20 के धांसू पार्षद विजय बिंदास, नपा उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास सहित वार्ड 17 के पार्षद ने 20 से 30% कमीशन अध्यक्ष द्वारासरेआम मांगे जाने के आरोप लगाए। ठेकेदारों से करीब 11 वार्डों में काम नहीं करने देने, कमीशन मांगे जाने के आरोप लगाए। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्षदों के काम होने, उनको ठेकेदार बनाने के आरोप जड़े।व्यथित पार्षदों ने पीएम, सीएम और सांसद सिंधिया से शिकायत करने और इस्तीफा देने की बात दोहराई। सुनिए उनकी दास्तान। आज की बैठक में पुलिस बुलाई गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें