शिवपुरी। शहर के सोन चिरैया मार्ग पर पुलिस और डायल 100 लिखी स्कार्पियो जीप ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर बाइक सवार वेहोश होकर गिर पड़ा, उसकी मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। बाइक पर नंबर ठीक से नहीं लिखा था। बाद में लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन से ही उसे अस्पताल भिजवाया।
बता दें की होटल सोन चिरैया के आगे निजि दंत क्लिनिक के सामने छत्री तरफ से आ रहे डायल 100 वाहन ने मोटरसाइकिल वाले को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार साइड से था मगर स्पीड में था जिसका परिणाम ये हुआ की टक्कर लगते ही वह सड़क पर जा गिरा औरबेसुध हो गया। पुलिस लिखे वाहन पर डायल 100 का नंबर एफ आर वी 07 लिखा था। जोरदार भिड़ंत के बाद भीड़ ने बेहोश हुये बाइक सवार को उसी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें