Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: जिला खेल परिसर में प्रथम बालिका इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

मंगलवार, 6 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 6 अगस्त को  प्रथम बालिका इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें ज़िले के 10 स्कूल के बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया है। बताना चाहेंगे श्रीमंत माधवराओ सिंधिया जिला खेल परिसर में समस्त खेल के कई खिलाड़ी प्रतिदिन प्रैक्टिस करने आते है इनमे सभी  खिलाड़ियों द्वारा लगातार प्रैक्टिस की जा रही है। खेल परिसर में दिनांक 6 अगस्त से जिले के आठ स्कूलों के बालिका खिलाड़ियों ने इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में शिरकत की।इसमें ज़िले के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाले स्कूल और खेलो के विकास में मुख्य भूमिका निभा रहे स्कूल जैसे इनोवेटिव स्कूल, हैप्पी डेज़ स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल, रंगड रेनबो स्कूल, शासकीय कन्या शाला परिसर ठकुरपूरा, शासकीय कन्या विद्यालय कोर्ट रॉड,  शासकीय कन्या विद्यालय पुरानी शिवपुरी, शासकीय न॰1 स्कूल, शिवलोक पिछोर और टीम DSYW रही। यह प्रतियोगिता लीग पद्धति पर आधारित रहेगा। जिसमें  150 बालिका खिलाड़ी भाग ले रही है। जिला खेल अधिकारी डॉ के के खरे ने बताया जिला खेल परिसर में सभी खेल की सुभिधायें है जिसका श्रेय पूर्व खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी को जाता है। 
इस खेल परिसर में सभी खेल की सुविधाएँ है जिनका उपयोग खिलाड़ी कर रहे है। इन खिलाड़ियों के खेल के स्तर को बढ़ाए जाने के लिए खेल विभाग लगातार खेल के आयोजन करता आ रहा है इसी क्रम में ज़िले में पहली बार बालिका खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेल की प्रतियोगिता की शुरुआत की। यह पहली बार था जब शिवपुरी के बालिका खिलाडी साथ मिलके फुटबॉल खेल रही है। खेल परिसर में समस्त सुविधाएँ लाने का श्रेय श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी का है जिनके प्रयासों से खेल परिसर सभी खेल की सुभिधायों से सुसज्जित है। प्रतिदिन सेकड़ो खिलाड़ी यहा आते है और खेल कुशलता पा रहे है ऐसे में बड़े टूर्नामेंट कराना भी महत्वपूर्ण हो जाता है ताकि खिलाड़ी आगे बड़े और अपना स्तर सुधार सकें। विभाग का एक ही उद्देश्य है ज़िले को Sports City बनाना। यह प्रतियोगिता 4 दिन लगातार चलेगी जिसका फाइनल मैच 9 अगस्त को सुबह 8 बजे खेला जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने सुभारंभ किया और ज़िले में  खेल को बड़ाने और खेलो में बालिका खिलाड़ियों की हिस्सेदारी के लिए कहा। शहर के आमजन भी अब खेलों में अपनी रुचि दिखा रहे है।इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता यहाँ खेल परिसर में आयोजित होने से बालिका खिलाड़ियों के लिए खेलो में ही अवसर बड़ेगे। खेलो में शहर के युवाओं की रुचि एवं खेल गतिविधियों को देखते हुए सही मायनो में समझ सकते है की वो दिन दूर नही जब शिवपुरी से खिलाड़ी भविष्य के अलिम्पिक और अन्य अंतर्रष्ट्रिय स्तर पर जाएगे और देश का झंडा फहराएँगे।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129