
#धमाका _न्यूज: शिवपुरी में पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिको ने दी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को श्रद्धांजलि
Shivpuri शिवपुरी। शिवपुरी में पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिको ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम पत्रकार प्रभात झा को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर की दिव्यांग हितार्थ मंगलम संस्था परिसर में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा हुई। जिसमें मुख्य रूप से किराना व्यवसाई भरत अग्रवाल, अंगद सिंह तोमर, वरिष्ठ पत्रकार एवम लेखक प्रमोद भार्गव, अनुपम शुक्ला, विपिन शुक्ला, वीरेंद्र भुल्ले, रंजीत गुप्ता, मुकेश जैन, लालू शर्मा, आरती जैन, किरण शर्मा, संजय गौतम, दुर्गेश शर्मा टोरिया, एडवोकेट राधावल्लभ शर्मा सहित मोजूद थे। पत्रकार भार्गव ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। बताया की सादगी पसंद प्रभात झा ने काफी संघर्ष किया। बिहार से एमपी के ग्वालियर में आए। स्वदेश अखबार से जुड़े फिर बाद में भोपाल गएऔर बीजेपी के सदस्य बने। 8 मई 2010 से 16 दिसंबर 2012 तक बीजेपी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष रहे। 2008 में पहली और 2014 में दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए। उन्होंने कई किताबें भी लिखी थीं। उनका शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकारों से आत्मीय स्नेह रहा। पत्रकार अनुपम शुक्ला ने उनके साथ बिताए लम्हों को याद किया और बताया की वे कितने सहज थे। अपना काम खुदहाथ से करना उन्हें खूब भाता था। सांसद रहते भी आप बस से बिना परिचय दिए सफर करते थे। व्यवसाई भरत ने कहा की शिवपुरी में आते थे तो भोजन मेरे निवास पर करते थे वो भी सात्विक। पत्रकार भुल्ले, विपिन शुक्ला, रंजीत गुप्ता, लालू शर्मा ने भी विचार प्रकट किए। अंत में दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें