शिवपुरी। श्री गहोई वाटिका शिवपुरी में राष्ट्र कवि श्री मैथिलीशरण गुप्त जी की 138 वीं जयंति हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. चौरासी क्षेत्रीय सभा के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री शिव शंकर जी सेठ के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर श्री मैथिलीशरण गुप्त जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया सभी समाजीय बंधुओं ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम का संचालन का करते हुए गहोई समाज समिति शिवपुरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक नीखरा ने राष्ट्र कवि के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र कवि गुप्त जी एक महान कवि तो थे साथ ही वे एक स्वतन्त्रता सेनानी भी थे.श्री अशोक नीखरा ने एक शानदार गीत भी प्रस्तुत किया.कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव शंकर जी सेठ ने राष्ट्र कवि के राज्य सभा संसदीय जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व पर उद्बोधन दिया. कार्यक्रम के अंत में श्री मदन जी बडकुल ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया.कार्यक्रम में चौरासी क्षेत्रीय महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति डेंगरे सचिव श्रीमती तरुणा नीखरा शिवपुरी गहोई समाज के अध्यक्ष श्री मदन बडकुल सचिव श्री गिरीश चौधरी कोषाध्यक्ष श्री जितेन्द्र गेडा गहोई समाज समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सेठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक नीखरा एवं अन्य सभी पदाधिकारी गण तथा सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. सभी को स्वलपाहार वितरित किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें