Gwalior ग्वालियर। जीवन में सदेव ऐसे काम करना चाहिए की वह लोगों के लिए प्रेरणा बन जाएं। इन कार्यों में रक्तदान प्रमुख हैं तो मानसून के बीच पौधारोपण किया जाए तो क्या कहना। कुछ इसी तरह का नेक काज ग्वालियर के जानेमाने ज्योतिर्विद बृजेंद्र श्रीवास्तव जी ने किया हैं। उन्होंने अपने पिता जी के जन्मदिन पर बरगद, पीपल, हर सिंगार के पौधे रोप हरियाली अमावस्या मनाई। दरअसल उनके पिता की का जन्मदिन हरियाली अमावस्या 5 अगस्त 1902 को हुआ था। इस अवसर को खास बनाने में ग्वालियर के शुभम चौधरी, राज चड्ढा जी की भूमिका रही। जिनके सहयोग से ये पौधारोपण शारदा बाल ग्राम में सिस्टर निवेदिता उद्यान परिसर में किया गया। जिसमें 2 पीपल, दो बरगद, एक हरसिंगार का पोधा रोपा। बृजेंद्र जी ने कहा की पिताजी ही नहीं बल्कि माताजी, बड़े भाई, भाभी और पत्नी की स्मृति में हरी भरी रहे वसुंधरा के उद्देश्य से पौधे रोपे। (वीडियो शुभम चौधरी)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें